Current GK quiz in Hindi with answers–
Gk questions in hindi
आज हम अर्थशास्त्र टॉपिक से भारतीय अर्थव्यवस्था 1947 से 1991 तक तथा योजना आयोग तथा पंचवर्षीय योजना से संबंधित ऐसे प्रश्न का अध्ययन करेंगे जो कि एग्जाम में बार-बार पूछे जाते हैं यह प्रश्न ऐसे हैं कि सभी एग्जाम में पूछे जाते हैं आपको फुल क्वेश्चन ओं की डिटेल भी मिलेगी डिटेल से आप एक क्वेश्चन से रिलेटेड जितने भी प्रश्न बनते हैं उनका अध्ययन ठीक प्रकार से कर पाएंगे
1. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था ——पर आधारित है।
(a) मत्स्य पालन
(b) कृषि
(c) कपड़ा
(d) खनन
2. भारत की राष्ट्रीय आय का आकलन करने वाली संस्था है.
(a) आर.बी.आई
(c) वित्त मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(d) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
3.सेवा क्षेत्र का दूसरा नाम क्या है?
(a) तृतीयक
(c) द्वितीयक
(b) प्राथमिक
(d) कृषि
4.निम्न में से कौन सा भारतीय अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक श्रम अवशोषक क्षेत्र है?
(a) तृतीयक क्षेत्र
(b) निजी क्षेत्र
(c) सार्वजनिक क्षेत्र
(d) प्राथमिक क्षेत्र
5.मानव पूँजी में निवेश किसके द्वारा किया जा सकता है?
.
(a) शिक्षा
(b) प्रशिक्षण
(c) चिकित्सा देख-रेख
(d) सभी तीन
6. आर्थिक सर्वेक्षण किसके द्वारा प्रकाशित होता है?
(a) NITI आयोग
(b) गृह मंत्रालय
(c) भारतीय सांख्यिकी संस्थान
(d) वित्त मंत्रालय
7. किस पंचवर्षीय योजना के बाद “रेलिंग प्लान” लागू किया गया था?
(a) पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(b) सातवीं पंचवर्षीय योजना
(c) चौथी पंचवर्षीय योजना
(d) नौवीं पंचवर्षीय योजना
8. भारत की पंचवर्षीय योजना प्रणाली को रूस से अपनाया गया था। उस रूसी नेता का क्या नाम है जिसने पहली बार रूस में पंचवर्षीय योजना के दृष्टिकोण को लागू किया था ?
(a) व्लादिमीर लेनिन
(b) जोसेफ स्टालिन
(c) लियोनिड ब्रेजनेव
(d) निकिता खुश्चेव
9. भारत की बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(a) तेज और सम्मिलित विकास
(b) तेज, शीघ्र और विश्वसनीय सम्मिलित विकास
(c) तेज, विश्वसनीय और अधिक सम्मिलित विकास
(d) तेज, सतत और अधिक सम्मिलित विकास
10.’गरीबी हटाओं’ का नारा किस पंचवर्षीय योजना काल में दिया गया था ?
(a) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
(b) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(c) चौथी पंचवर्षीय योजना
(d) छठी पंचवर्षीय योजना
This this is the required question of a topic economics which is asked the every examination if you want to practice more question you will be attached my website and follow this and practice the GK question in Hindi written by the assistant teacher Chandrashekhar from Allahabad