HomeTipshow to become a pilot in indian air force | 12वीं के...

how to become a pilot in indian air force | 12वीं के बाद पायलट कैसे बने

how to become a pilot in indian air force

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे how to become a pilot in indian air force इंडियन एयरफोर्स में पायलट कैसे बने क्या योग्यता है कितना वेतन मिलता है आयु सीमा कितनी है इन्हीं सभी बातों पर चर्चा करेंगे

इंडियन एयर फोर्स में जॉब करने के लिए एक परीक्षा से गुजरना होता है जिसका नाम है एनडीए( NDA) NDA ki ful form hai National defence academy

नेशनल डिफेंस एकेडमी साल में दो बार परीक्षा कराती है यह पुणे में स्थित एक सरकारी संस्था है जो एयरपोर्ट्स में भर्ती होती हैं उनको एनडीए कराती है,

एनडीए में भर्ती होने वाले 12वीं पास या 12वीं में पढ़ रहे छात्रों के लिए बताऊंगा कि आप किस प्रकार एनडीए की परीक्षा मैं बैठेंगे

पायलट आप दो प्रकार से बन सकते हैं एक तो आप भारतीय एयर फोर्स इंडियन नेवी इंडियन एयर फोर्स के लिए पायलट बन सकते हैं और एक है जो private airlines ke bhi pilot ban sakte hain lekin Aaj ham इंडियन एयर फोर्स की ही बात करेंगे

इंडियन एयरफोर्स NDA Pilot आयु सीमा

इंडियन एयरफोर्स में पायलट बनने के लिए आयु सीमा 16.5 साल से 19 साल की आयु सीमा में फॉर्म भर सकते हैं

इंडियन एयरफोर्स में 16.5 umra se 19 sal Tak कितनी भी बार आवेदन कर सकते हैं और एनडीए द्वारा कराई गई परीक्षा में बैठ सकते हैं जब फॉर्म निकाले जाते हैं तो उसमें एक डेट निर्धारित होती है कि इस डेट से इस डेट के अंदर आपकी उम्र 19 साल हो रही है या साडे 16 साल से 19 साल के अंदर है तो आप एनडीए में फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं

इंडियन एयरफोर्स में पायलट बनने के लिए योग्यता |Eligibility Indian airforce pilot

Indian Air force जाने का यदि आपका सपना है तो आप या तो 12वीं की परीक्षा में बैठ रही हूं या 12वीं की परीक्षा पास कर ली हो तब ही फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं, 

  • दूसरी बात है इंडियन एयर फोर्स में आप जाना चाहते हैं तो आपके पास इंडिया की नागरिकता होनी चाहिए

12वीं क्लास में आपके पास फिजिक्स केमिस्ट्री गणित और इंग्लिश अनिवार्य रूप से होने चाहिए तब ही आप एनडीए के लिए अप्लाई कर सकते हैं आप सभी ने यूपीएससी का तो नाम सुना ही होगा जोकि आईएएस की परीक्षा कराती है जो कि हमारे देश की सबसे बड़ी परीक्षा होती है यूपीएससी के द्वारा एनडीए के फॉर्म निकाले जाते हैं, aap UPSC ki websiteWelcome to UPSC | UPSC jakar अपना फॉर्म का आवेदन कर सकते हैं

पायलट बनना सभी का सपना होता है सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत की जरूरत होती है वह मेहनत के लिए मार्गदर्शन की जरूरत होती है चलिए आइए और विस्तार से समझते हैं,

Indian Air force pilot EXAM PATTERN 

NDA 1 साल में दो बार परीक्षा कराता है एक परीक्षा आपकी मार्च-अप्रैल में हो जाएगी तो दूसरी परीक्षा आपकी अगले 6 महीने में होगी परीक्षा में यदि एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इसमें 2 पेपर होते हैं एक पेपर में आपका गणित का पेपर पूछा जाता है गणित इसमें आपका काफी अच्छे लेवल का रहता है तथा दूसरे पेपर में आपका इंग्लिश और जीके पूछा जाता है उसके बाद उसमें मेडिकल कराया जाता है जो कि 1 साल तक आप इसमें अच्छे से टाइम देंगे तो आप एयर फोर्स के पायलट बन जाएंगे

  1. पहले पेपर में मैथ के क्वेश्चन पूछे जाते हैं 120 क्वेश्चन होते हैं 300 नंबर का पेपर होता है,
  2. दूसरे पेपर में इंग्लिश और जीके के क्वेश्चन होते हैं

दोनों पेपर होने के बाद ही मेरिट बनती है मेरिट में यदि आपका नाम आ जाता है तो आप मेडिकल के लिए एलिजिबल हो जाते हैं मेडिकल के उपरांत आप का फाइनल लिस्ट में नंबर आ जाता है तो आप एयर फोर्स के पायलट की ट्रेनिंग के लिए पुणे भेज दिया जाता है

वहां पर आपकी ट्रेनिंग होती है 2 साल वहां आपकी ट्रेनिंग होगी उसके बाद आपको पायलट उड़ाने का मौका मिलेगा

ट्रेनिंग में आपको सिखाया जाता है कि आपको किस प्रकार इंडियन एयर फोर्स में रहकर कार्य करना है यदि आप इंडियन फोर्स ट्रेनिंग लेने के बाद जॉब नहीं करना चाहते हैं बिना किसी रीजन के छोड़ना चाहते हैं तो इंडियन एयर फोर्स वाले आपको जाने नहीं देंगे क्योंकि आपको वह सीक्रेट इंडियन फोर्स के पता चल जाते हैं जो आपको पता नहीं होने चाहिए या हम कह सकते हैं कि एक आदमी आम आदमी नहीं जानता है इसलिए इंडियन एयरफोर्स में जाने से पहले सोच समझकर ही अपना फॉर्म का आवेदन करें

Indian airforce NDA Syllabus

इंडियन एयरफोर्स में सिलेबस एक बहुत अच्छे लेवल पर होता है इसमें आपका अंग्रेजी और गणित और इसके बाद जीके आ जाता है हमको अच्छे लेवल का गणित आना चाहिए जो कि आप एडवांस लेवल पर गणित के सवालों को हल करने आने चाहिए तथा क्योंकि गणित का ही अहम रोल है इसमें 120 क्वेश्चन पूछे जाते हैं उसके बाद इसमें आपके अंग्रेजी हैं अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए मैं आपको सलाह दूंगा यदि आप इंडियन एयर फोर्स में जाना ही चाहते हैं तो आप जो 12th का सिलेबस है उसे अच्छे से समझ कर पढ़ ले

इंडियन एयर फोर्स पायलट सैलेरी | what is the salary of Indian Air force pilot

Indian Air force pilot ki salary 56000 से स्टार्ट होती है और यह बढ़ती चली जाती है अलग-अलग पायलट के लिए अलग-अलग शैली का प्रावधान है जैसे कि आप इंडियन एयरलाइंस में जाएंगे तो उसकी सैलरी अलग होती है इंडियन एयर फोर्स के पायलट की सैलरी अलग होती है इंडियन एयरलाइंस के पायलट की सैलरी लगभग ढाई लाख होती है 19-20 लाख पर यार इंडियन एयर फोर्स पायलट सैलेरी को जुटाते है 

निष्कर्ष – प्रिय छात्रों यहां से यह निष्कर्ष निकलता है आपकी उम्र 16 साल से 19 साल के बीच होनी चाहिए इंडियन एयर फोर्स में पायलट बनने के लिए तथा आप भारतीय हो तथा आपको गणित तथा अंग्रेजी फिजिक्स केमिस्ट्री के साथ इंटर की परीक्षा दे रहे हो या पास कर दी हो तभी आप इसके लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं धन्यवाद

मैं आपका दोस्त असिस्टेंट टीचर चंद्रशेखर फ्रॉम अलाहाबाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

" crossorigin="anonymous">