how to become judge in india -आइए दोस्तों आज हम चर्चा करते हैं कि आप यदि जज बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्या पढ़ाई करनी होगी और कैसे तैयारी करनी होगी वह कौन-कौन से तरीके हैं जिससे आप जज की नौकरी हासिल कर सकते हैं, doston aapke man mein vichar aate rahte honge how to become judge in India तो आज हम इस टॉपिक पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं,
देखो दोस्तों जज बनना आसान नहीं होता है क्योंकि जज कि जो पोस्ट होती है एक समाज में सम्मानजनक पोस्ट होती है जज के सामने बहुत सारी समस्याएं होती हैं कुछ समस्याओं तथा निराकरण को देखकर उसका फैसला करना होता है तो जज बनने के लिए क्या-क्या योग्यता है उस बारे में आज हम डिस्कशन करते हैं
जज के लिए क्या पढ़ाई करनी पड़ती है?
यदि जज बनने की क्वालिफिकेशन की बात करें तो क्वालिफिकेशन आपके पास एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए एलएलबी इन ही आप दो प्रकार से कर सकते हैं
- एलएलबी की डिग्री आप इंटर के बाद एडमिशन ले सकते हैं एलएलबी में और उसके बाद 5 साल तक आप एलएलबी की पढ़ाई करेंगे
- यदि आप ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी मैं एडमिशन लेते हैं तो यह कोर्स आपका 3 वर्ष का होगा और 3 वर्ष में आपको सारे नियम कानून सिखाए जाएंगे
इस पढ़ाई करने के बाद इंडिया के सभी राज्य द्वारा अलग-अलग संस्थाएं जज की नौकरी निकालती हैं आप उन में अप्लाई कर सकते हैं और जज बन सकते हैं,
जज बनने की आयु सीमा क्या होती है|Age limit to become A judge
भारत के किसी भी राज्य द्वारा जब जज की भर्ती निकाली जाती है तो आयु सीमा कम से कम 32 वर्ष तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए
- जिला जज की आयु सीमा अलग होती है,
- हाई कोर्ट के जज की आयु सीमा अलग होती है
- सुप्रीम कोर्ट के जज की आयु सीमा तथा एक्सपीरियंस मांगा जाता है
जज की परीक्षा कौन कराता है-
जज बनने की परीक्षा प्रत्येक राज्य कराता है जब कोई राज्य भरती लिखाता है तो उसमें छात्र-छात्राएं अपना फॉर्म अप्लाई करके जज की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं
सुप्रीम कोर्ट का जज बनने के लिए आप किसी साधारण कोर्ट के जज रहे हो और आप 10 साल का एक्सपीरियंस हो और कानून व्यवस्था में आप कुछ कोटि के ज्ञानी हो तब आप को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया जाता है,
Jaj Parikshaexam pattern ,
जज की परीक्षा 3 स्टेप में पूरी होती है,
जज बनने के लिए पहले प्रारंभिक परीक्षा कराई जाती है उसमें पास हो जाते हैं तब उसके बाद मैन परीक्षा कराई जाती है मैन परीक्षा में पास होने के बाद आपको इंटरव्यू से गुजरना होता है तो यह आपके 3-step हुए उसके बाद आप नौकरी हासिल कर सकते हैं जो कि समाज में एक उच्च कोटि की नौकरी होती है,
- प्रारंभिक परीक्षा
- मैन परीक्षा
- और इंटरव्यू
तीन परीक्षण से गुजरने के बाद आप जज बन सकते हैं,
सुप्रीम कोर्ट के जज कैसे बन सकते हैं
सुप्रीम कोर्ट का जज बनने के लिए आपको कम से कम 10 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए वह भी एक साधारण जिला जज के पद पर आप उच्च कोटि के कानून दार होने चाहिए कम से कम आप की आयु ३२ वर्ष होनी चाहिए,
Type of post of a judge in India
यहां जज भी तीन प्रकार के होते हैं
- जिला जज अर्थात सिविल कोर्ट के जज
- सुप्रीम कोर्ट के जज
- हाई कोर्ट के जज
एक बड़ा सवाल है सब व्यक्ति जाकर पूछते हैं कि एक जज का वेतन कितना होता है क्योंकि वह उच्च पदों पर होता है
जज का वेतन|salary of a Indian judge, district judge salary,civil judge salary
सुप्रीम कोर्ट के जज का वेतन ढाई लाख होता है इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अन्य कोर्ट के जज का वेतन कितना होगा देखिए दोस्तों जज बनना आसान नहीं होता है आपको सभी इंग्लिश तथा हिंदी भाषा का अच्छे से ज्ञान होना चाहिए हिंदी भाषा को समझना चाहिए अच्छी प्रकार से तथा इंग्लिश भाषा को समझना चाहिए हिंदी से इंग्लिश में ट्रांसलेट करना भी आना चाहिए क्योंकि
जज के सामने जब मुकदमे होते हैं तो फोन मुकदमा को समझना तथा उनको लिखना पड़ता है और कानून व्यवस्था का संपूर्ण ज्ञान होना चाहिए तभी आप एक जज बन सकते हैं क्योंकि जज को हमारे देश में सर्वोपरि माना जाता है कोई भी कोर्ट जब किसी भी मामले में निर्णय दे देती है तो उसको apnyyea जाता है
Also read SSC JOBS UPDATE|7633 पदों पर नई भर्ती का ऐलान, टीजीटी पीजीटी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया Update