lucent gk-Top 190 samvidhan questions in Hindi आज दोस्तों हम संविधान से संबंधित टॉप 190 क्वेश्चन का अध्ययन करेंगे जो कि आपको सिलेक्टेड क्वेश्चन का संगठन दिया जा रहा है इन संगठनों में भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएं राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य संसदीय प्रणाली संघीय प्रणाली संघीय एवं केंद्र शासित प्रदेश केंद्र एवं राज्य के संबंध न्यायिक ढांचा सर्वोच्च न्यायालय उच्च न्यायालय जिला प्रशासन स्थानीय निकाय तथा पंचायती राज संस्थाएं इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे यदि आप क्वेश्चन ओं का अध्ययन करेंगे तो जरूर ही आप संविधान से संबंधित किसी भी प्रश्न का जवाब एग्जाम में हल करके आएंगे चलिए शुरू करते हैं
Lucent Gk-भारतीय संविधान
निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत शामिल हैं?
(a) 36-51 (c) 42-56
(b) 30-49 (d) 28-48
2.प्रेस की स्वतंत्रता भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत निहित है।
(a) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 20
(d) अनुच्छेद 22
2.3.भारत के संविधान में अनुसूचियाँ हैं।
(a) 9 अनुसूची
(b) 8 अनुसूची
(d) 12 अनुसूची
(c) 10अनुसूची
4.भारत के संविधान की प्रस्तावना को कहा जाता है-
(a) आमुख
(b) प्रलेख
(c) राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्त
(d) संविधान की मुख्य विशेषताएँ
5.भारतीय संविधान में ‘मौलिक अधिकार’ की अवधारणा का स्रोत है।
(a) यू.एस.ए.
(c) यू.के.
(d) जापान
(b) तत्कालीन यूएसएसआर
6.भारतीय संविधान के स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के आदर्श कहाँ से लिए गए थे?
(a) फ्रांसीसी संविधान
(b) ग्रीक संविधान
(d) अमेरिकी संविधान
(c) रूसी संविधान
7.निम्नलिखित में से कौन भारत के संविधान की मुख्य
विशेषता नहीं है?
(a) त्रिस्तरीय सरकार
(b) सार्वभौतिक वयस्क मताधिकार
(c) राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्त
(d) सबसे छोटा लिखित संविधान
8.संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब हुआ था?
(a) 25 दिसम्बर, 1949 को
(b) 11 नवम्बर, 1946 को
(c) 26 जनवरी, 1949 को
(d) 09 दिसम्बर, 1946 को
9. संविधान सभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
लोअर प्रथम- 28-02-2016
10. निम्नलिखित में से क्या भारतीय संविधान की मुख्य विशेषता नहीं है?
(a) अर्ध संघीय संरचना (b) प्रतिबद्ध न्यायतंत्र
(c) शक्तियों का वितरण
(d) लिखित संविधान और संविधान की सर्वोच्चता
11.भारतीय संविधान की प्रस्तावना का मूल उद्देश्य सुरक्षित करना है।
(a) सभी व्यक्तियों के मौलिक अधिकारों को
(b) भारत के नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को
(c) सरकारी कर्मचारियों की सेवा की सुरक्षा को
(d) व्यक्ति की गरिमा तथा राष्ट्र की एकता तथा अखंडता को
12. निम्न में से किसने संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ रखा?’
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) बी. एन. राव
13. अवशिष्ट शक्तियों के विचार के लिए भारतीय संविधान ने किस देश से संदर्भ लिया है?
(a) आयरलैंड
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) कनाडा
14. भारत जैसे देशों के लिए उपयुक्त संघवाद का श्रेष्ठ
स्वरूप है
(b) परस्पर विरोधी संघवाद
(d) केन्द्रीकृत संघवाद
(a) सहकारी संघवाद
(c) सौदाकारी संघवाद
UPSSSC Lower Mains 2019 (21/10/2021)
5915. संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को कब पारित किया गया था?
(a) 26 जनवरी 1950
(b) 26 नवंबर 1949
(c) 14 अगस्त 1947
(d) 14 अगस्त 1947
16.भारत का संविधान, संविधान सभा द्वारा का
अपनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को लागू
हुआ था।
(a) 29 अक्टूबर 1949
(b) 22 दिसंबर 1949
(c) 26 नवंबर 1949
(d) 3 जनवरी 1950
17. 1946 की अंतरिम सरकार में कार्यकारी परिषद् के उपाध्यक्ष कौन थे?
(d) जवाहर लाल नेहरू
(a) सर क्लाउड औचिनलेक
(b) सी. एच. भाभा
(c) सी राजगोपालाचारी
Cane Supervisor (31-08-2019))
18.आसफ अली भारतीय संविधान कितने शब्दों का बना है?
(a) 40000
(c) 80000
(b) 60000
(d) 120000
लोअर द्वितीय 15-07-2018
19.भारत का संविधान लिखा गया था-
(a) दो वर्ष से अधिक किन्तु तीन वर्ष से कम अवधि में
(b) तीन वर्षों में
(c) तीन वर्ष से अधिक अवधि में
(d) दो वर्षो में
20. भारतीय संविधान को माना गया है-
(a) संघीय
(b) एकात्मक
(c) संसदीय
(d) रूप-विधान में संघीय और भावना में एकात्मक
21. इनमें से कौन सा भारतीय संविधान की एक महत्वपूर्ण विशेषता नहीं है?
(a) यह एक ‘लिखित’ संविधान है।
(b) यह ‘अनुनेय’ है (इसे संशोधित किया जा सकता है), लेकिन यह ‘अनम्य’ भी है (कुछ भाग के रूप में, यानी, इसकी ‘मूल संरचना’ में संशोधन नहीं किया जा सकता है)।
(c) यह ‘एकल’ है (क्योंकि केंद्र में अधिक शक्ति है), लेकिन यह ‘संघीय’ भी है (क्योंकि शक्ति केंद्र और राज्य के बीच विभाजित है) ।
(d) इसे राज्य के राज्यपाल (सांसदों और विधायकों परामर्श) से संशोधित किया जा सकता है।
ग्राम विकास अधिकारी 23-12-2018(shift-I)
22.निम्नलिखित में से किसने पहले 1935 में संविधान
सभा का सुझाव प्रस्तावित किया?
(a) नेहरू
(b) गांधी
(c) जे. पी. नारायण
(d) एम.एन. रॉय
लोअर द्वितीय 15-07-2018 –
23. संविधान सभा की अल्पसंख्यकों की उप-समिति केअध्यक्ष का नाम बताएँ-
(a) अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर
(b) बी पट्टाभि सीतारमैय्या
(c) एच. सी. मुखर्जी
(d) के. एम. मुंशी
24. भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्य थी?
(a) 12
(c) 15
(b) 13
(d) 17
लोअर द्वितीय 06-03-2016
25. ड्राफ्टिंग कमेटी का चेयरमैन कौन है?
(a) एन. गोपालास्वामी
(c) एन. माधव राव
(b) के. एम. मुंशी
(d) डॉ. बी. आर. आम्बेडकर
असिस्टेन्ट एकाउन्टेन्ट 22-11-2015
26. “राजनैतिक प्रजातंत्र का तात्पर्य उस जीवन विधा से है जो जीवन में सैद्धांतिक रूप से उदारता, समानता और भ्रातृत्व को स्वीकारती है।” यह किसका कथन है?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन्
(d) डॉ. राममनोहर लोहिया
27.समानता का वचन देता है।
(a) अभिव्यक्ति और विश्वास
(b) हैसियत और अवसर
(c) विचार और अभिव्यक्ति
(d) अवसर और अभिव्यक्ति
29. निम्नलिखित में से किसको “संविधान की आत्मा” के रूप में माना गया है?
(a) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त
(b) राष्ट्रीय ध्वज
(c) प्रस्तावना
(d) मूल अधिकार
30. निम्न में से क्या भारतीय नागरिकों को आर्थिक न्यायप्रदान करता है?
(a) मौलिक अधिकार
(b) मौलिक कर्तव्य
(c) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत
(d) इनमें से कोई नहीं
31. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों के आयोजन के लिए निर्देशित करता है?
(a) अनुच्छेद 38
(c) अनुच्छेद 44
(b) अनुच्छेद 40
(d) अनुच्छेद 46
AE-2013
32. अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने से संबंधित प्रावधान भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किसके एक भाग के रूप में उल्लिखित है?
(a) मौलिक अधिकार
(b) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
(c) मौलिक कर्तव्य
(d) राज्यों
AE-2013
33. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य का नीति-निदेशक सिद्धान्त, संविधान के बाद में जोड़ा गया?
(a) ग्राम पंचायतों का संगठन
(b) गोवध – निषेध
(c) मुफ्त कानूनी सलाह
(d) समान नागरिक संहिता
34. समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया है एक-
(a) मौलिक अधिकार है
(b) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्तों का अंग है
(c) मौलिक कर्तव्य है
(d) आर्थिक अधिकार है
35. भारत के संविधान में ‘कल्याणकारी राज्य’ का आदर्श किसमें प्रतिष्ठापित है?
(a) उद्देशिका
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(c) मूल अधिकार
(d) सातवीं अनुसूची
Lower 2013, Lower 2004-05
36. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य का नीति-निर्देशक तत्व नहीं है?
(a) मद्यनिषेध
(b) गौ-संरक्षण
(c) पर्यावरण संरक्षण
(d) चौदह (14) वर्ष की आयु तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा UDA/LDA 2010
37. बंदी प्रत्यक्षीकरण भारतीय संविधान के किस भाग से मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य संबंधित है?
(a) प्रस्तावना
(b) मौलिक कर्तव्य
(c) राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्त
(d) मौलिक अधिकार
38. 42वें संविधान संशोधन के माध्यम से भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य सम्मिलित किये गए थे?
(a) 11
(c) 10
(b) 9
(d) 12
39.42वें संविधान संशोधन के माध्यम से भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य सम्मिलित किये गए थे?
(a) 11
(c) 10
(b) 9
(d) 12.
40. मार्च 2019 तक, उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य हैं?
(a) 6
(c) 9
(b) 7
(d) 11
41. मौलिक कर्तव्यों से संबंधित अनुच्छेद 51A को
संविधान में द्वारा शामिल किया गया था।
(a) 42 संशोधन अधिनियम
(b) 41 संशोधन अधिनियम
(c) 44 संशोधन अधिनियम
(d) 45 संशोधन अधिनियम
42. भारतीय संविधान में कितने मूल कर्तव्य दिये गये हैं?
a) नौ
(b) दस
(d) आठ
(c) ग्यारह
कनिष्ठ सहायक 31-05-2015 Ans.
43. निम्नलिखित में से कौन-सी समिति ने मूल कर्त्तव्यों को संविधान में सम्मिलित करने का सुझाव दिया?
(a) मल्होत्रा समिति
(b) नरसिम्हन समिति
(d) स्वर्ण सिंह समिति
(c) राघवन समिति
44. निम्न में से किस एक की संस्तुति के आधार पर मूल कर्तव्यों से सम्बन्धित प्रावधानों को भारत के संविधान में जोड़ा गया था?
(a) बलवंत राय मेहता समिति की
(b) स्वर्ण सिंह समिति की
(c) आयंगर समिति की
(d) ठक्कर आयोग की
45.किस याचिका के अंतर्गत न्यायालय, अवर न्यायालय या किसी अन्य प्राधिकारी के समक्ष लंबित किसी मामले को उच्चतर प्राधिकारी या न्यायालय में स्थानांतरित करने का आदेश देता है?
(b) अधिकार पृच्छा
(d) निषेध
(a) परमादेश
(c) उत्प्रेषण
47. सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य किस आयु समूह के बच्चों में शिक्षा को प्रोत्साहित करना है?
(a) 6 से 14 वर्ष
(c) 14 से 20 वर्ष
(b) इनमें से कोई नहीं
(d) 5 से 9 वर्ष
48. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हित निहित हैं?
(a) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 29
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) अनुच्छेद 24
49.अल्पसंख्यकों को अपने रुचि के शैक्षिक संस्थानों की स्थापना एवं प्रशासन का अधिकार प्रदान करता है।
शिक्षा का अधिकार एक मौलिक अधिकार है, जो कि
संबंधित है:
(a) अनुच्छेद 21A
से
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 29 एवं 30
(d) इनमें से कोई नहीं
50. भारतीय संविधान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद
मानव के क्रय-विक्रय तथा जबरदस्ती मजदूरी कराने
पर प्रतिबंध लगता है?
(a) 23ai
(c) 24ai
(b) 26वां
(d) 32at
51. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद ‘विधिक समता’ यानी कानून के सामने समानता से संबंधित है?
(a) 14
(c) 17
(b) 13
(d) 26