HomeSanvidhanLucent gk, sanvidhan |Bhartiya sanvidhan top 190 GK questions in Hindi, सभी...

Lucent gk, sanvidhan |Bhartiya sanvidhan top 190 GK questions in Hindi, सभी परीक्षाओं में संविधान के यह क्वेश्चन जरूर पूछे जाते हैं

Table of Contents

lucent gk-Top 190 samvidhan questions in Hindi आज दोस्तों हम संविधान से संबंधित टॉप 190 क्वेश्चन का अध्ययन करेंगे जो कि आपको सिलेक्टेड क्वेश्चन का संगठन दिया जा रहा है इन संगठनों में भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएं राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य संसदीय प्रणाली संघीय प्रणाली संघीय एवं केंद्र शासित प्रदेश केंद्र एवं राज्य के संबंध न्यायिक ढांचा सर्वोच्च न्यायालय उच्च न्यायालय जिला प्रशासन स्थानीय निकाय तथा पंचायती राज संस्थाएं इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे यदि आप क्वेश्चन ओं का अध्ययन करेंगे तो जरूर ही आप संविधान से संबंधित किसी भी प्रश्न का जवाब एग्जाम में हल करके आएंगे चलिए शुरू करते हैं

Lucent Gk-भारतीय संविधान

निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत शामिल हैं?

(a) 36-51 (c) 42-56

(b) 30-49 (d) 28-48

Lekhpal Main Exam-2022 Ans. (a): भारतीय संविधान के भाग-4 के अनुच्छेद 36 से 51 तक मे राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत का उल्लेख मिलता है जो आयरलैण्ड के संविधान से लिया गया है। इसका उद्देश्य लोगों के लिए सामाजिक आर्थिक न्याय सुनिश्चित करना और भारत को कल्याणकारी राज्य के रूप में स्थापित करना है। राज्य के नीति निदेशक तत्व में संशोधन-42 वाँ संविधान संशोधन 1976 द्वारा अनुच्छेद 39A, 43A,48A 44वाँ संशोधन 1977 द्वारा इनमें धारा 2 को अनुच्छेद 38 में सम्मिलित किया गया।वर्ष 2002 का 86 वाँ सं. संशोधन अधिनियम इनमें अनु. 45 की विषयवस्तु को बदल दिया और प्रारम्भिक शिक्षा को अनु. (21 (A) के तहत मौलिक अधिकार बना दिया।| DPSP का वर्गीकरण-समाजवादी सिद्धांत (अनु. 38, 39, 41, 42, 43, 43, 47 ) गाँधीवादी सिद्धांत (अनु. 40, 43, 43B, 46, 47, 48 ) उदार और बौद्धिक सिद्धांत – (अनु. 44, 45, 48, 48A, 49, 50, 51)

2.प्रेस की स्वतंत्रता भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत निहित है। 

(a) अनुच्छेद 19

(c) अनुच्छेद 21

(b) अनुच्छेद 20 

(d) अनुच्छेद 22

Lekhpal Main Exam-2022 Ans. (a): प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के भाग-3 के अनुच्छेद 19 (a) के अंतर्गत निहित है। प्रेस की स्वतंत्रता को भारतीय कानूनी प्रणाली द्वारा स्पष्ट रूप से संरक्षित नहीं किया गया है, परन्तु यह संविधान के अनुच्छेद 19(1) (ए) के तहत संरक्षित (उपलक्षित रूप में) है, जिसमें कहा गया है- “सभी नागरिकों को अभिव्यक्ति और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार होगा”। हालाँकि प्रेस की स्वतंत्रता भी असीमित नहीं है। अनुच्छेद 19(2) के तहत कुछ विशेष मामलों में इस पर प्रतिबंध लागू किये जा सकते हैं, जो इस प्रकार हैं- भारत की संप्रभुता और अखण्डता से संबंधित मामले, राज्य की सुरक्षा, विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध, सार्वजनिक व्यवस्था, शालीनता या नैतिकता या न्यायालय की अवमानना, मानहानि या अपराध के जुड़े मामलों में आदि। Note :- अनुच्छेद 20- अपराधों के दोषसिद्ध के सम्बन्ध में संरक्षण प्राप्त करने का अधिकार।अनुच्छेद 21- प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार। अनुच्छेद 22- कुछ दशाओं में गिरफ्तारी से संरक्षण प्राप्त करने का अधिकार, इसमें निवारक, निरोधक विधि भी शामिल है।

2.3.भारत के संविधान में अनुसूचियाँ हैं।

(a) 9 अनुसूची

(b) 8 अनुसूची 

(d) 12 अनुसूची

(c) 10अनुसूची

UPSSSC Supply Inspector Exam. Date: 17/07/2022 Ans. (d) मूल संविधान में 8 अनुसूची का प्रावधान किया गया था। विभिन्न संविधान संशोधनों के माध्यम से वर्तमान में कुल 12 अनुसूची का वर्णन है।9वीं अनुसूची प्रथम संविधान संशोधन (1951) द्वारा, 10वी अनुसूची 52वें संविधान संशोधन द्वारा (1985), 11वीं अनुसूची 73वें संविधान संशोधन (1992) द्वारा तथा 12वीं अनुसूची 74वें संविधान संशोधन (1992) द्वारा जोड़ी गयी।

4.भारत के संविधान की प्रस्तावना को कहा जाता है-

(a) आमुख

 (b) प्रलेख

(c) राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्त 

(d) संविधान की मुख्य विशेषताएँ

UPSSSC Supply Inspector Exam. Date:17/07/2022 Ans. (a) भारत के संविधान की प्रस्तावना को आमुख (Preamble) कहा जाता है। प्रस्तावना में उस आधारभूत दर्शन और राजनीतिक, धार्मिक, नैतिक एवं मौलिक मूल्यों का उल्लेख है जो हमारे संविधान के आधार है। के. एम. मुंशी के अनुसार, प्रस्तावना “हमारी संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य का भविष्यफल है।” पंडित ठाकुर दास भार्गव ने प्रस्तावना को ‘संविधान का सबसे सम्मानित भाग, संविधान की आत्मा, संविधान की कुंजी कहा है। भारतीय संविधान की मुख्य विशेषतायें

5.भारतीय संविधान में ‘मौलिक अधिकार’ की अवधारणा का स्रोत है।

(a) यू.एस.ए.

(c) यू.के.

(d) जापान 

(b) तत्कालीन यूएसएसआर

Ans. (a) भारतीय संविधान में संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से मौलिक अधिकार, न्यायिक पुनरावलोकन का सिद्धान्त, निर्वाचित राष्ट्रपति, महाभियोग का प्रावधान लिया गया है। ब्रिटेन के संविधान से संसदीय शासन व्यवस्था, संसदीय विशेषाधिकार, एकल नागरिकता एवं मंत्रिमण्डल व्यवस्था के प्रावधान लिये गये हैं। कनाडा से संघात्मक व्यवस्था एवं अवशिष्ट शक्ति केन्द्र के पास, आयरलैंड से राज्य के नीति-निदेशक तत्व एवं राज्य सभा में 12 सदस्यों का मनोनयन का प्रावधान, द० अफ्रीका से संविधान संशोधन, आस्ट्रेलिया से समवर्ती सूची, फ्रांस से समानता, स्वतंत्रता एवं बंधुत्व का प्रावधान ग्रहण किया गया है।

6.भारतीय संविधान के स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के आदर्श कहाँ से लिए गए थे?

(a) फ्रांसीसी संविधान

(b) ग्रीक संविधान

(d) अमेरिकी संविधान

(c) रूसी संविधान 

.Ans. (a) भारतीय संविधान में स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व का विचार / आदर्श फ्रांस के संविधान से ग्रहण किया गया है। फ्रांसीसी क्रांति के समय क्रांतिकारियों ने राजशाही की निरकुंशता के विरुद्ध स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व का नारा प्रतिपादित कर क्रांति को सफल बनाया जिसे बाद में फ्रांसीसी संविधान में राज्य के आदर्श के रूप में वर्णित किया गया।

7.निम्नलिखित में से कौन भारत के संविधान की मुख्य

विशेषता नहीं है?

(a) त्रिस्तरीय सरकार

(b) सार्वभौतिक वयस्क मताधिकार

 (c) राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्त

(d) सबसे छोटा लिखित संविधान

 Ans. (d) भारतीय संविधान सबसे छोटा लिखित संविधान न होकर विश्व का सबसे लम्बा लिखित संविधान है। इसमें 22 भाग, 12 अनुसूची (मूल संविधान में 8 अनुसूची) एवं 395 अनुच्छेद है। भारत के संविधान की अन्य विशेषताएँ- विभिन्न स्रोतों से विहित, सरकार का संसदीय स्वरूप, संसदीय संप्रभुता एवं न्यायिक सर्वोच्चता के मध्य समन्वय, एकीकृत एवं स्वतंत्र न्यायपालिका, मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त, मौलिक कर्तव्य, पंथनिरपेक्ष राज्य, सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार, त्रिस्तरीय सरकार एवं एकल नागरिकता आदि है।

8.संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब हुआ था?

(a) 25 दिसम्बर, 1949 को

 (b) 11 नवम्बर, 1946 को

(c) 26 जनवरी, 1949 को 

 (d) 09 दिसम्बर, 1946 को

 Ans. (d) संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन 9 दिसम्बर, 1946 को हुआ था। इसके अस्थाई अध्यक्ष संविधान सभा के सबसे वयोवृद्ध सदस्य होने के कारण डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा को बनाया गया 11 दिसम्बर, 1946 को संविधान सभा ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को निर्विरोध संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष के रूप में चुना गया। संविधान सभा के कुल 11 अधिवेशन हुए। 11वें अधिवेशन के अंतिम दिन 26 नवम्बर, 1949 को संविधान को अंगीकृत किया गया।

 9. संविधान सभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?

(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर 

(b) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा

(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

लोअर प्रथम- 28-02-2016

 Ans. (d) संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन 9 दिसम्बर, 1946 को हुआ था। इसके अस्थाई अध्यक्ष संविधान सभा के सबसे वयोवृद्ध सदस्य होने के कारण डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा को बनाया गया 11 दिसम्बर, 1946 को संविधान सभा ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को निर्विरोध संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष के रूप में चुना गया। संविधान सभा के कुल 11 अधिवेशन हुए। 11वें अधिवेशन के अंतिम दिन 26 नवम्बर, 1949 को संविधान को अंगीकृत किया गया।

 10. निम्नलिखित में से क्या भारतीय संविधान की मुख्य विशेषता नहीं है?

(a) अर्ध संघीय संरचना (b) प्रतिबद्ध न्यायतंत्र

(c) शक्तियों का वितरण

 (d) लिखित संविधान और संविधान की सर्वोच्चता

UPSSSC PET 24/08/2021 (Shift-II) Ans. (b) भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताएँ- लिखित संविधान और संविधान की सर्वोच्चता विभिन्न संविधानों से मूल तत्वों को ग्रहण करना। नम्यता एवं अनम्यता का समन्वय । एकात्मकता की ओर झुकाव के साथ संघीय व्यवस्था (अर्ध संघीय संरचना)। सरकार का संसदीय रूपसंसदीय संप्रभुता एवं न्यायिक सर्वोच्चता में समन्वय एकीकृत एवं स्वतंत्र न्यापालिका अधिकार एवं नीति निदेशक तत्व । एक धर्मनिरपेक्ष राज्य शक्तियों का विभाजन (वितरण)।सार्वभौम वयस्क माताधिकार एवं एकल नागरिकता

11.भारतीय संविधान की प्रस्तावना का मूल उद्देश्य सुरक्षित करना है।

(a) सभी व्यक्तियों के मौलिक अधिकारों को

 (b) भारत के नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को

(c) सरकारी कर्मचारियों की सेवा की सुरक्षा को

(d) व्यक्ति की गरिमा तथा राष्ट्र की एकता तथा अखंडता को

UPSSSC Lower Mains 2019 (21/10/2021) Ans. (d) भारतीय संविधान की प्रस्तावना का मूल उद्देश्य व्यक्ति की गरिमा तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुरक्षित करना है। प्रस्तावना का लक्ष्य उसके सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, (2) विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता (3) प्रतिष्ठा और अवसर की समानता तथा (4) व्यक्ति की गरिमा, राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुनिश्चित करना है।

12. निम्न में से किसने संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ रखा?’

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) महात्मा गांधी 

(c) बी. आर. अम्बेडकर

 (d) बी. एन. राव

UPSSSC PET 24/08/2021 (Shift-I) Ans. (a) 13 दिसंबर, 1946 को संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ जवाहरलाल नेहरू ने प्रस्तुत किया। बी. आर. अम्बेडकर प्रारूप समिति के अध्यक्ष तथा बी. एन. राव संवैधानिक सलाहकार की भूमिका का निर्वहन किया।

13. अवशिष्ट शक्तियों के विचार के लिए भारतीय संविधान ने किस देश से संदर्भ लिया है?

(a) आयरलैंड

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका

(c) यूनाइटेड किंगडम

 (d) कनाडा 

Ans. (d): भारतीय संविधान नीति निदेशक तत्व-आयरलैण्ड में प्रावधान-देशअवशिष्ट शक्तियों का विचार-कनाडामौलिक अधिकार-संयुक्त राज्य अमेरिका ब्रिटेन-संसदीय शासन प्रणाली-

 14. भारत जैसे देशों के लिए उपयुक्त संघवाद का श्रेष्ठ

स्वरूप है

(b) परस्पर विरोधी संघवाद 

(d) केन्द्रीकृत संघवाद

(a) सहकारी संघवाद

 (c) सौदाकारी संघवाद

UPSSSC Lower Mains 2019 (21/10/2021)

Ans. (a) भारत जैसे देश के लिए उपयुक्त संघवाद का श्रेष्ठ स्वरूप सहकारी संघवाद है। सहकारी संघवाद में केन्द्र व राज्य एक दूसरे के साथ क्षैतिज संबंध स्थापित करते हुये एक दूसरे के सहयोग से अपनी समस्याओं को हल करने का प्रयास करते है। सहकारी संघवाद की इस अवधारणा में यह स्पष्ट है कि केन्द्र और राज्य में से कोई भी किसी से श्रेष्ठ नहीं है मैनविले ऑस्टिन के अनुसार ‘भारत का संविधान सहकारी परिसंघीय संविधान है’ जबकि के.सी. व्हीयर के अनुसार भारत का संविधान ‘अर्द्ध संघीय’ है।

5915. संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को कब पारित किया गया था?

(a) 26 जनवरी 1950 

(b) 26 नवंबर 1949

(c) 14 अगस्त 1947

(d) 14 अगस्त 1947

Lower-II (Re-exam) (28-07-2019) Ans. (b) भारत, संसदीय प्रणाली की सरकार वाला एक प्रभुता | संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और लोकतंत्रात्मक गणराज्य है। यह गणराज्य भारतीय संविधान द्वारा शासित है। भारतीय संविधान, संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 ई. को भारतीय संविधान पारित हुआ और 26 जनवरी 1950 ई. को प्रभावी हुआ। बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर को भारत का संविधान निर्माता कहा जाता है। ये संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। 26 नवम्बर, 1949 ई. को संविधान में कुल 395 अनुच्छेद 8 अनुसूचियाँ तथा 22 भाग थे प्रत्येक वर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

16.भारत का संविधान, संविधान सभा द्वारा का

अपनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को लागू

हुआ था।

(a) 29 अक्टूबर 1949

(b) 22 दिसंबर 1949

 (c) 26 नवंबर 1949

 (d) 3 जनवरी 1950

Ans : (c) उपरोक्त प्रश्न की व्याख्या देखें। 

17. 1946 की अंतरिम सरकार में कार्यकारी परिषद् के उपाध्यक्ष कौन थे?

(d) जवाहर लाल नेहरू

(a) सर क्लाउड औचिनलेक 

(b) सी. एच. भाभा

(c) सी राजगोपालाचारी

Cane Supervisor (31-08-2019))

Ans : (c) उपरोक्त प्रश्न की व्याख्या देखें। रक्षामंत्री बलदेव सिंह -श्रममंत्री जगजीवन राम रेलवे और परिवहन मंत्री

18.आसफ अली भारतीय संविधान कितने शब्दों का बना है?

(a) 40000 

(c) 80000

(b) 60000

(d) 120000

Ans. (*) भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। यह लगभग 1,17,369 शब्दों से बना है। प्रेम बिहारी नारायण रायजादा भारतीय संविधान के सुलेखक थे। वर्तमान में 22 भाग 395 अनुच्छेद तथा 12 अनुसूचियाँ है।

 लोअर द्वितीय 15-07-2018

19.भारत का संविधान लिखा गया था-

 (a) दो वर्ष से अधिक किन्तु तीन वर्ष से कम अवधि में

(b) तीन वर्षों में

(c) तीन वर्ष से अधिक अवधि में

(d) दो वर्षो में

कनिष्ठ सहायक 31-05-2015 [Ans. (a) भारतीय संविधान के निर्माण में कुल 2 साल 11 माह और 18 दिन लगे संविधान के प्रारूप पर कुल 114 दिन बहस हुई तथा संविधान निर्माण में ₹63,96,729 का व्यय हुआ।● संविधान को 26 नवम्बर 1949 ई. को संविधान सभा द्वारा पारित किया गया। • 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

20. भारतीय संविधान को माना गया है-

(a) संघीय

(b) एकात्मक

(c) संसदीय

(d) रूप-विधान में संघीय और भावना में एकात्मक 

UDA/LDA 29-11-2015 Ans: (d) भारतीय संविधान को विधान रूप में संघीय और भावना में एकात्मक माना गया है।एकात्मक संविधानवह जिसके अन्तर्गत सारी शक्तियाँ एक ही सरकार में निहित होती है। संघात्मक संविधान वह जिसमें शक्तियाँ केन्द्र और राज्यों में – विभाजित रहती हैं तथा दोनो स्वतंत्र रूप से अपना कार्य करती है। यह विभाजन इस प्रकार किया गया है, जिससे कि वे कार्य करने में अपने-अपने क्षेत्र में पूर्णतया स्वतन्त्र हो और साथ ही एक-दूसरे के सहयोगी भी हों न कि एक-दूसरे के विरोधी।प्रो. के. सी. व्हीयर के मतानुसार “भारतीय संविधान अर्द्धसंघीयसंविधान है। डॉ. जेनिंग्स के अनुसार “भारतीय संविधान एक ऐसा संघ है जिसमें केन्द्रीयकरण की सशक्त प्रवृत्ति है। “

21. इनमें से कौन सा भारतीय संविधान की एक महत्वपूर्ण विशेषता नहीं है?

(a) यह एक ‘लिखित’ संविधान है।

(b) यह ‘अनुनेय’ है (इसे संशोधित किया जा सकता है), लेकिन यह ‘अनम्य’ भी है (कुछ भाग के रूप में, यानी, इसकी ‘मूल संरचना’ में संशोधन नहीं किया जा सकता है)।

 (c) यह ‘एकल’ है (क्योंकि केंद्र में अधिक शक्ति है), लेकिन यह ‘संघीय’ भी है (क्योंकि शक्ति केंद्र और राज्य के बीच विभाजित है) ।

(d) इसे राज्य के राज्यपाल (सांसदों और विधायकों परामर्श) से संशोधित किया जा सकता है।

 ग्राम विकास अधिकारी 23-12-2018(shift-I)

– Ans : (d) भारत के संविधान में भाग-20 के अनुच्छेद-368 में दी गई प्रक्रिया से संशोधन किया जा सकता है। भारत में संविधान संशोधन के लिए भारत की संसद से भिन्न किसी अन्य संवैधानिक निकाय या जनमत संग्रह की व्यवस्था नहीं है। भारत में संविधान संशोधन का कार्य केवल भारत की संसद करती है। संविधान में संशोधन हेतु विधेयक संसद के किसी भी सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है संविधान संशोधन विधेयक को संसद के एक सदन में पारित होने के बाद वही विधेयक संसद के दूसरे सदन में 2/3 बहुमत से उसी रूप में पारित होना चाहिए। इस प्रकार संविधान को राज्य के राज्यपाल (सांसदों व विधायकों के परामर्श) से संशोधित नहीं किया जा सकता है।

22.निम्नलिखित में से किसने पहले 1935 में संविधान

सभा का सुझाव प्रस्तावित किया?

(a) नेहरू

(b) गांधी

(c) जे. पी. नारायण 

(d) एम.एन. रॉय

लोअर द्वितीय 15-07-2018 –

YCTAns. (d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर पहली बार वर्ष 1935 में एक संविधान सभा की मांग की थी। संविधान सभा का विचार एम. एन. रॉय के दिमाग की उपज थी। ब्रिटिश सरकार ने लिनलिथगो प्रस्ताव या अगस्त प्रस्ताव (1940) में द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति पर संविधान सभा के गठन पर विचार (निश्चित आश्वासन नहीं) की बात कही। क्रिप्स प्रस्ताव ( 1942 ) में ही सर्वप्रथम भारतीयों की संविधान सभा की मांग को स्वीकार किया गया। कैबिनेट मिशन, 1946 के तहत संविधान सभा नवम्बर, 1946 में अस्तित्व में आयी। 

23. संविधान सभा की अल्पसंख्यकों की उप-समिति केअध्यक्ष का नाम बताएँ- 

(a) अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर

(b) बी पट्टाभि सीतारमैय्या

(c) एच. सी. मुखर्जी 

(d) के. एम. मुंशी

Ans (c) एच. सी. मुखर्जी संविधान सभा में अल्पसंख्यकों की उप- समिति के अध्यक्ष थे। यह मद्रास प्रेसीडेंसी के एडवोकेट जरनल भी थे।• अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति के 6 सदस्यों में से एक थे।• बी. पट्टाभि सीतारमैय्या संविधान सभा में हाउस कमेटी के अध्यक्ष थे। के. एम. मुंशी संविधान सभा में ऑर्डर ऑफ बिजनेस कमेटी केअध्यक्ष थे।

24. भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्य थी?

(a) 12 

(c) 15

(b) 13 

(d) 17

लोअर द्वितीय 06-03-2016

Ans (c) भारतीय संविधान सभा में महिला सदस्यों की संख्या 15 थी। ये बेगम एजाज रसूल, कमला चौधरी, हंसा मेहता, रेनुका रे, दुर्गाबाई देशमुख, अम्मू स्वामीनाथन, दकश्यानी वेलयुद्धन, पूर्णिमा बनर्जी, सुचेता कृपलानी एनी मसकैरिनी, लीला रॉय, राजकुमारी अमृत कौर, सरोजिनी नायडू, विजय लक्ष्मी पण्डित,मालती चौधरी थी।

25. ड्राफ्टिंग कमेटी का चेयरमैन कौन है?

(a) एन. गोपालास्वामी 

(c) एन. माधव राव

(b) के. एम. मुंशी

(d) डॉ. बी. आर. आम्बेडकर 

असिस्टेन्ट एकाउन्टेन्ट 22-11-2015

Ans (d) बी. एन. राव द्वारा तैयार किये गये संविधान के प्रारूप पर विचार विमर्श करने के लिए संविधान सभा द्वारा 29 अगस्त 1947 ई. को एक संकल्प पारित करके प्रारूप समिति का गठन किया तथा इसके अध्यक्ष के रूप में डॉ. भीमराव अम्बेडकर को चुना गया। प्रारूप समिति के सदस्यों की संख्या इस प्रकार है :-(1) डॉ. भीमराव अम्बेडकर (अध्यक्ष) (2) एन. गोपालस्वामी आयंगर(3) अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर(4) के. एम. मुंशी(5) सैयद मुहम्मद सादुल्ला (6) एन. माधव राव (बी.एल. मित्र के स्थान पर)(7) डी. पी. खेतान (1948 ई. में इनकी मृत्यु के बाद टी.टी. कृष्णामचारी)

26. “राजनैतिक प्रजातंत्र का तात्पर्य उस जीवन विधा से है जो जीवन में सैद्धांतिक रूप से उदारता, समानता और भ्रातृत्व को स्वीकारती है।” यह किसका कथन है? 

(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर 

(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

 (c) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् 

(d) डॉ. राममनोहर लोहिया

कनिष्ठ सहायक 24-04-2016 Ans.(a) प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने अपने संविधान सभा के अंतिम भाषण में राजनैतिक प्रजातंत्र का तात्पर्य समझाते हुए कहा था कि “राजनैतिक प्रजातंत्र का तात्पर्य उस जीवन विधा से है, जो जीवन में सैद्धांतिक रूप से उदारता, समानता और भ्रातृत्व को स्वीकार करती है। भारतीय संविधान अपने नागरिकों को की

27.समानता का वचन देता है।

(a) अभिव्यक्ति और विश्वास 

(b) हैसियत और अवसर

 (c) विचार और अभिव्यक्ति 

(d) अवसर और अभिव्यक्ति

कनिष्ठ सहायक 31-05-2019 Ans (b) भारतीय संविधान की प्रस्तावना में हैसियत (प्रतिष्ठा) और अवसर (Status and opportunity) की समानता की बात की गई है। समानता का अधिकार भारतीय संविधान के भाग-3 में वर्णित मौलिक अधिकारों के अनुच्छेद 14-18 में उल्लिखित है। यह अधिकार अमेरिका के संविधान से लिया गया है।

29. निम्नलिखित में से किसको “संविधान की आत्मा” के रूप में माना गया है?

(a) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त 

(b) राष्ट्रीय ध्वज 

 (c) प्रस्तावना 

(d) मूल अधिकार

30. निम्न में से क्या भारतीय नागरिकों को आर्थिक न्यायप्रदान करता है?

 (a) मौलिक अधिकार

(b) मौलिक कर्तव्य

(c) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत

(d) इनमें से कोई नहीं

UPSSSC PET 24/08/2021 (Shift-D) Ans. (c) संविधान में भारतीय नागरिकों को आर्थिक न्याय : उद्देशिका एवं राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत के तहत प्रदान करता है। राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त संविधान के भाग 4 में अनुच्छेद 36 से 51 में उल्लिखित है। यह आयरलैण्ड से लिया गया है। उद्देशिका में ‘सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय’ की चर्चा मिलती है तो अनुच्छेद 38 में ‘राज्य सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय सुनिश्चित कर आय, स्थिति, सुविधाओं तथा अवसरों में असमानताओं को कम करके सामाजिक व्यवस्था को सुरक्षित एवं संरक्षित कर लोगों के कल्याण को बढ़ावा देने का प्रयास करेगा।’

31. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों के आयोजन के लिए निर्देशित करता है?

(a) अनुच्छेद 38 

(c) अनुच्छेद 44

(b) अनुच्छेद 40 

 (d) अनुच्छेद 46

AE-2013

Ans. (b): अनुच्छेद सम्बन्धित तथ्यअनु. 38 राज्य द्वारा सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देना।अनु. 40 ग्राम पंचायतों का संगठन अनु. 44- समान नागरिक संहिताअनु. 46 समाज के कमजोर वर्गों (एस.सी./एस.टी.) व अन्य दुर्बल वर्ग के शैक्षिक एवं आर्थिक हितों को बढ़ावा देना।

 32. अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने से संबंधित प्रावधान भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किसके एक भाग के रूप में उल्लिखित है?

(a) मौलिक अधिकार

(b) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत 

(c) मौलिक कर्तव्य

(d) राज्यों

AE-2013

Lower Exam-01-10-2019 (Shift-1) Ans. (b) अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा अनुच्छेद 51) को बढ़ावा देने से संबंधित प्रावधान भारतीय संविधान के राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त में अनुच्छेद 51 के अन्तर्गत वर्णित है। संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त का वर्णन भाग-4 में अनुच्छेद 36- 51 तक किया गया है। यह आयरलैण्ड के संविधान से लिया गया है।

33. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य का नीति-निदेशक सिद्धान्त, संविधान के बाद में जोड़ा गया?

(a) ग्राम पंचायतों का संगठन

(b) गोवध – निषेध

(c) मुफ्त कानूनी सलाह

(d) समान नागरिक संहिता

Ans. (c) 42वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1976 के द्वारा राज्य के नीति निदेशक तत्वों में निम्न बातें जोड़ी गयी। (i) अनु. 39- (क) मुफ्त कानूनी सहायता (ii) अनु. 48 -(क) वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा (iii) अनु. 43-(क) प्रबंधन में मजदूरों की भागीदारी

34. समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया है एक-

 (a) मौलिक अधिकार है

(b) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्तों का अंग है

(c) मौलिक कर्तव्य है 

(d) आर्थिक अधिकार है

Ans. (b) समान कार्य के लिए समान वेतन राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त में उल्लिखित है। अनुच्छेद 39(घ) में उपबन्धित है कि राज्य अपनी नीति का इस प्रकार संचालन करेगा कि सभी पुरुषों तथा स्त्रियों को समान कार्य के लिए समान वेतन हो मूल अधिकार नहीं हैं, किन्तु एक संवैधानिक अधिकार है।

 35. भारत के संविधान में ‘कल्याणकारी राज्य’ का आदर्श किसमें प्रतिष्ठापित है?

 (a) उद्देशिका

(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व

(c) मूल अधिकार

(d) सातवीं अनुसूची

Lower 2013, Lower 2004-05

Ans. (b) कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारतीय संविधान में राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों में है। ये संविधान में भाग 4 के तहत् अनु. 36 से 51 तक वर्णित हैं।

36. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य का नीति-निर्देशक तत्व नहीं है?

 (a) मद्यनिषेध

(b) गौ-संरक्षण 

(c) पर्यावरण संरक्षण

(d) चौदह (14) वर्ष की आयु तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा UDA/LDA 2010

Ans. (d) 45 के अनुसार, राज्य सभी बालकों के लिए छह वर्ष की आयु पूरी करने तक, प्रारम्भिक बाल्यावस्था देख-रेखऔर शिक्षा देने के लिए उपबंध करने का प्रयास करेगा। 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 द्वारा अनुच्छेद 21 (क) के अन्तर्गत छह वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु वाले सभी बालकों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा देने का उपबंध किया गया है।

37. बंदी प्रत्यक्षीकरण भारतीय संविधान के किस भाग से मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य संबंधित है?

 (a) प्रस्तावना

(b) मौलिक कर्तव्य

(c) राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्त

 (d) मौलिक अधिकार

Ans. (d) : बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas corpus) का प्रावधान अनुच्छेद 226 के तहत उच्च न्यायालय को मूल अधिकारों के उल्लंघन पर रिट जारी करने की शक्ति प्रदान की गयी है। ये रिट पाँच प्रकार की है-बंदी प्रत्यक्षीकरण, परमादेश, प्रतिषेध, उत्प्रेषण एवं अधिकार पृच्छा बंदी प्रत्यक्षीकरण का शाब्दिक अर्थ है-शरीर को प्रस्तुत किया जाए। यह रिट सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत दोनों के विरूद्ध जारी किया जा सकता है।

38. 42वें संविधान संशोधन के माध्यम से भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य सम्मिलित किये गए थे?

(a) 11 

(c) 10

(b) 9 

(d) 12

Computer Operator 10/01/2020 Ans. (c) सरदार स्वर्ण सिंह समिति की अनुशंसा पर संविधान के 42 वें संशोधन 1976 द्वारा भारतीय संविधान में 10 मौलिक कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया। इसे रूस के संविधान से लिया गया है। 2002 में 86वें संशोधन द्वारा एक और मौलिक कर्तव्य शामिल किया गया जिसमें प्रत्येक माता-पिता या अभिभावक को यह सुनिश्चित करने का कर्तव्य सौंपा गया कि उनके 6-14 वर्ष तक के बच्चे को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अवसर प्रदान कर दिया गया। मौलिक कर्तव्यों को भारतीय संविधान में भाग 45 में अनुच्छेद 51क के तहत जोड़ा गया। अतः वर्तमान में 11 मूल कर्तव्य प्रभावी है।

39.42वें संविधान संशोधन के माध्यम से भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य सम्मिलित किये गए थे?

(a) 11 

(c) 10

(b) 9 

(d) 12.

कम्प्यूटर ऑपरेटर (10.01.2020) Ans. (c) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

40. मार्च 2019 तक, उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य हैं?

(a) 6

 (c) 9

(b) 7

 (d) 11

Ans. (d) उपर्युक्त

 41. मौलिक कर्तव्यों से संबंधित अनुच्छेद 51A को

संविधान में द्वारा शामिल किया गया था। 

(a) 42 संशोधन अधिनियम

(b) 41 संशोधन अधिनियम

(c) 44 संशोधन अधिनियम

(d) 45 संशोधन अधिनियम

(Ans: (a) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

42. भारतीय संविधान में कितने मूल कर्तव्य दिये गये हैं?

a) नौ

(b) दस 

(d) आठ

(c) ग्यारह

कनिष्ठ सहायक 31-05-2015 Ans.

(c) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

43. निम्नलिखित में से कौन-सी समिति ने मूल कर्त्तव्यों को संविधान में सम्मिलित करने का सुझाव दिया?

(a) मल्होत्रा समिति

(b) नरसिम्हन समिति 

(d) स्वर्ण सिंह समिति

(c) राघवन समिति

44. निम्न में से किस एक की संस्तुति के आधार पर मूल कर्तव्यों से सम्बन्धित प्रावधानों को भारत के संविधान में जोड़ा गया था?

 (a) बलवंत राय मेहता समिति की

(b) स्वर्ण सिंह समिति की

 (c) आयंगर समिति की

(d) ठक्कर आयोग की

Ans. (b) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

45.किस याचिका के अंतर्गत न्यायालय, अवर न्यायालय या किसी अन्य प्राधिकारी के समक्ष लंबित किसी मामले को उच्चतर प्राधिकारी या न्यायालय में स्थानांतरित करने का आदेश देता है?

(b) अधिकार पृच्छा 

(d) निषेध

(a) परमादेश

(c) उत्प्रेषण

Computer Operator 10/01/2020 Ans. (c) उत्प्रेषण याचिका / रिट के अंतर्गत न्यायालय, अवर न्यायालय या किसी अन्य प्राधिकारी के समक्ष लंबित किसी मामले को उच्चतर प्राधिकारी या न्यायालय में स्थानांतरित करने का आदेश देता है। अनुच्छेद 32 के तहत उच्चतम न्यायालय व अनुच्छेद |226 के तहत उच्च न्यायालय रिट जारी कर सकते हैं।

 47. सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य किस आयु समूह के बच्चों में शिक्षा को प्रोत्साहित करना है?

(a) 6 से 14 वर्ष

(c) 14 से 20 वर्ष

(b) इनमें से कोई नहीं

(d) 5 से 9 वर्ष

UPSSSC Lower Mains 2019 (21/10/2021) Ans. (a) सर्व शिक्षा अभियान का संचालन मानव संसाधन विकास मंत्रालय करता है। इस कार्यक्रम की शुरुआत 2000-2001 से हुई यह भारत के संविधान द्वारा अनिवार्य समयबद्ध तरीके से प्रारंभिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण को प्राप्त करने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया प्रमुख कार्यक्रम है संविधान में 86 में संशोधन 2002 ने शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बना दिया जो कि 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करता है।

48. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हित निहित हैं?

(a) अनुच्छेद 21 

 (c) अनुच्छेद 29 

(d) इनमें से कोई नहीं

(b) अनुच्छेद 24

Ans. (c) :

49.अल्पसंख्यकों को अपने रुचि के शैक्षिक संस्थानों की स्थापना एवं प्रशासन का अधिकार प्रदान करता है।

शिक्षा का अधिकार एक मौलिक अधिकार है, जो कि

संबंधित है: 

(a) अनुच्छेद 21A

से 

(b) अनुच्छेद 19

(c) अनुच्छेद 29 एवं 30 

(d) इनमें से कोई नहीं

UPSSSC PET 24/08/2021 (Shift-1) Ans. (a) शिक्षा का अधिकार एक मौलिक अधिकार है जिसका संबंध अनुच्छेद 21-A से है। यह प्रवधान 86 वें संविधान संशोधन अधि. 2002 के माध्यम से जोड़ा गया। अनुच्छेद-19 में वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार तथा अनुच्छेद 29 में संस्कृति और शिक्षा संबंधी अल्पसंख्यकों के अधिकार है।

50. भारतीय संविधान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद

मानव के क्रय-विक्रय तथा जबरदस्ती मजदूरी कराने

पर प्रतिबंध लगता है? 

(a) 23ai

(c) 24ai

(b) 26वां

(d) 32at

Ans. (a) भारतीय संविधान का 23वां अनुच्छेद मानव दुव्यापार और बलात् श्रम पर प्रतिषेध लगाता है। इस उपबंध का कोई भी उल्लंघन अपराध होगा जो विधि के अनुसार दंडनीय होगा। यह अनुच्छेद भारत के नागरिकों को प्रदत्त मूल अधिकारों में से एक है।

 51. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद ‘विधिक समता’ यानी कानून के सामने समानता से संबंधित है? 

(a) 14 

(c) 17

(b) 13

 (d) 26

Lower Exam-01-10-2019 (Shift-1) Ans.(a) भारतीय संविधान में अनुच्छेद-14 “विधि के समक्ष समता के अधिकार से संबंधित हैं। इसके अन्तर्गत राज्य, भारत के राज्य क्षेत्र में किसी व्यक्ति को विधि के समक्ष समता से या विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं करेगा। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

" crossorigin="anonymous">