HomeNewsनेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस का नोटिस|Neha Singh Rathore Kanpur man...

नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस का नोटिस|Neha Singh Rathore Kanpur man beti case mein lok gayika Neha Singh ko notice

Kanpur case news vs Neha Rathor दोस्तों आप सभी ने कानपुर की न्यूज़ तो सुनी होगी कानपुर में एक झोपड़ी में रहने वाली मां बेटी के जिंदा जलने की न्यूज़ आपको सोशल मीडिया तथा टीवी चैनलों पर प्रसारित की गई थी वह न्यूज़ अभी तक शांत नहीं हुई लेकिन उसके आगे एक और न्यूज़ आ रही है जिनका नाम है नेहा सिंह राठौर नेहा सिंह राठौर ने एक गाना गाया है गाने में कानपुर मैं मां बेटी के झोपड़ी में जिंदा जलने की न्यूज़ का वर्णन किया है जिससे उत्तर प्रदेश सरकार बौखलाहट में नेहा सिंह राठौर को नोटिस थमा दिया है आइए दोस्तों जमा जानते हैं कि आखिर इस इस गाने में क्या था जो कि नया सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नोटिस थमा दिया गया है,

Neha Singh Rathore उत्तर प्रदेश सरकार का नोटिस क्यों दिया गया

लोक गायिका Neha Singh Rathoreके द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर एक गाना गाया गया जिसमें गाने का जिक्र है कानपुर घटना से इस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने नाराजगी जताते हुए नोटिस में कारण बताओ आदेश जारी किया गया है और नहीं तो आपको कार्रवाई के लिए तैयार रहें,

नोटिस में क्या है?

  • उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दिए गए नोटिस में लिखा है क्या नेहा सिंह राठौर आपने यह गाना लिखा है हां या नहीं
  • क्या यह आपने गाना गाया है हां या नहीं
  • और नोटिस में लिखा है इस गाने से सामाजिक अराजकता फैल रही है , इन सवालों के जवाब दीजिए अन्यथा आपको 3 दिन के बाद सरकार द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी,

नेहा सिंह राठौर से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहले उनकी ससुराल अंबेडकरनगर जाकर उनके ससुर जी को पुलिस ने नोटिस थमाया उसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनके पतिदेव जोकि दिल्ली में रहते हैं उनको फोन किया कि हम उत्तर प्रदेश से बोल रहे हैं और यूपीएससी की तैयारी करना चाह रहे हैं क्या आप से बात हो जाएगी फिर उसके बाद पुलिस ने उनको नोटिस रिसीव कर आया और 3 दिन में जवाब देने की बात कही गई है अन्यथा कोई जवाब नहीं देने पर पुलिस कार्यवाही की जाएगी दोस्तों जाइए आप भी नेहा सिंह राठौर के यूट्यूब चैनल पर और उनकी वीडियो को देखिए और देखिए कि वीडियो में ऐसा क्या है जिससे कि उत्तर प्रदेश सरकार में एक कानपुर घटना से तूल पकड़ लिया गया है

Also read सरकार ने की महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा|DA NEWS TODAY|DA kya hota hai , DA क्यों दिया जाता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

" crossorigin="anonymous">