Gk Questions in hindi –आज हम मिश्रित अर्थव्यवस्था का विकास और निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे इसके अलावा हरित क्रांति दुग्ध विकास एवं ऑपरेशन फ्लड से संबंधित जितने भी प्रश्न पूछे जाते हैं उन सभी का अध्ययन करेंगे और इसके अतिरिक्त बैंकों का राष्ट्रीयकरण तथा सुधार से संबंधित जो भी एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं उनका अध्ययन करेंगे इसमें हमारे कम से कम 20 25 प्रश्न है जो कि लगातार किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जाते हैं चलिए बिना देरी करते हुए हम प्रश्नों को लगाते हैं
Gk Questions in hindi
11. किसके बढ़ने के फलस्वरूप निजी निवेश में वृद्धि की अधिक संभावना होगी ?
(a) ब्याज दर
(b) शेयरों की कीमत
(c) नई पूँजी पर अनुमानित प्राप्ति
(d) व्यक्तिगत कर
12. इनमें से किस प्रकार की अर्थव्यवस्था में संसाधनों पर निजी अधिकार होते हैं और आर्थिक गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य लाभ अर्जित करना होता है?
(a) पूँजीवादी
(b) समाजवादी
(c) मिश्रित
(d) वैश्विक
13.मिश्रित अर्थव्यवस्था से तात्पर्य है-
(a) आधुनिक एवं परम्परागत क्षेत्रों का सह अस्तित्व
(b) सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र का सह अस्तित्व
(c) स्वदेशी एवं विदेशी क्षेत्र का सह अस्तित्व
(d) आधुनिक और परम्परागत समाज का अस्तित्व
14. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रमुख लक्षण है?
(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
15. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं?
1. सार्वजनिक उपयोगिता संसाधन प्रदान करना
11. सामाजिक और आर्थिक उपरि पूँजी का निर्माण III. संतुलित क्षेत्रीय और क्षेत्रकीय विकास सुनिश्चित करना
IV. समतावादी लक्ष्यों को आगे बढ़ाना नीचे दिए हुए कूटों में सही उत्तर चुनिए:
(a) I II और III सही हैं
(b) II, III और IV सही हैं
(c) I, II, III और IV सही हैं
(d) I, III और IV सही हैं।
16. सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) पर आधारित अवसंरचना विकास में पुनरीक्षण तथा परिष्करण हेतु गठित समिति का अध्यक्ष कौन था?
(a) राकेश मोहन
(c) अर्जुन सेन गुप्ता
(b) वी. केलकर
(d) बिबेक देबरॉय
Ans. (b) बुनियादी ढांचा विकास हेतु डा. वी. केलकर की अध्यक्षता में सार्वजनिक निजी भागीदार (PPP) मॉडल से संबंधित केलकर समिति की रिपोर्ट 28 दिसंबर, 2015 को जारी की गई।
हरित क्रांति, दुग्ध विकास ऑपरेशन फ्लड एवं भारत में श्वेत क्रांति के जनक के रूप में कौन जाना जाता है?
(a) बलवंतराय मेहता
(c) एम.एस. स्वामीनागन
(b) डॉ. वर्गीज कुरियन
(d) नॉर्मन एडवर्ग
18. निम्नांकित में से किस क्रांति ने तिलहनों के उत्पादन में वृद्धि उत्पन्न की।
(a) हरित क्रांति
(b) श्वेत क्रांति
(c) स्वर्ण क्रांति
(d) पीली क्रांति
19. हरित क्रान्ति से भारत के कौन से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए?
(a) बिहार, पं. बंगाल और असम
(b) राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र
(c) पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उ. प्र.
(d) तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश और केरल
20. दिए गए कूट की सहायता से हरित क्रान्ति के घटक चुनिए:
1. उच्च उत्पादन देने वाली किस्म के बीज
2. सिंचाई
3. ग्रामीण विद्युतीकरण
4. ग्रामीण सड़कें और विपणन
कूट :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 1, 2 और 4 (
d) सभी चारों
Gk Questions in hindi on topic. बैंकों का राष्ट्रीयकरण तथा सुधार
22. निम्नलिखित में से कौन सी संस्था भारत में मौद्रिक
नीति बनाती है?
(a) भारत सरकार
(b) आरबीआई
(c) एसबीआई
(d) राज्य सरकारें
23. बैंक दर का अर्थ है-
(a) साहूकारों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर
(b) अनुसूचित बैंकों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर
(c) बैंकिंग संस्थाओं के लाभ की दर
(d) देश के केन्द्रीय बैंक द्वारा ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर
UPSSSC PET 24/08/2021 (Shift-1)
24. यदि आर. बी. आई. नकद कोषानुपात को घटा
साख सृजन पर क्या असर होगा?
(a) कोई असर नहीं होगा।
(c) बढ़ जायेगी।
(b) घट जाएगी।
(d) इनमें से कोई नहीं दे तो
25. सौ रुपये का नोट किसके द्वारा हस्ताक्षरित होता है?
(a) आर.बी.आई. गवर्नर
(c) वित्त मंत्री
(b) भारत के राष्ट्रपति
(d) वित्त सचिव
26. भारत में निम्नलिखित में से किस बैंक ने सर्वप्रथम इंटरनेट बैकिंग सेवाओं की पेशकश की थी?
(a) HDFC बैंक
(b) SBI
(c) ICICI बैंक
(d) YES बैंक
27.भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको में सबसे बड़ा बैंक कौन-सा है?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) केनरा बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) सेन्ट्रल बैंक
28. ‘द इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया’ को राष्ट्रीयकरण के पश्चात् क्या नाम दिया गया?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) बैंक ऑफ इंडिया
(c) इंडियन ओवरसीज बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
29. भारत में, कृषि और संबंधित कार्यकलापों को निम्नलिखित किसके द्वारा सबसे अधिक उधार प्रदान किया गया है?
(a) सहकारी बैंक
(b) वाणिज्यिक बैंक
(c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(d) सूक्ष्म वित्तीय संस्थाएं
31. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना किस वर्ष में हुई है?
(a) 1941
(b) 1940
(d) 1935
(c) 1937
32. वह कौन सी प्रथम माइको वित्त कंपनी है जो भारत में अगस्त, 2015 में एक बैंक के रूप में परिवर्तित हो गई?
(a) आई डी एफ सी बैंक
(b) एच एस बी सी बैंक
(c) बंधन बैंक
(d) मुयुट फाइनेन्स
33. ऐसा राज्य जहाँ कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नहीं है-
(a) सिक्किम
(c) जम्मू एवं कश्मीर
(b) मणिपुर
(d) नागालैण्ड
34. वाणिज्यिक बैंकों के दूसरे राष्ट्रीयकरण में राष्ट्रीयकरण हुआ।……. बैंकों क
(a) 4
(c) 6
(b) 5
(d) 8
935. जुलाई 2018 के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक केगवर्नर कौन हैं?
(a) वाई. वी. रेड्डी
(c) रघुराम राजन
(b) उर्जित आर. पटेल
(d) डी. सुब्बाराव
36. संसद ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ सहायक बैंकों को मर्ज करने के लिए स्टेट बैंक (निरस्त
और संशोधन) विधेयक 2017 पारित किया है।
(a) 4
(c) 2 विधान भवन रक्षक
(b) 6
(d) 8
37. किस अधिनियम में एक ऐसा प्रावधान है, जो भारत सरकार को भारतीय रिजर्व बैंक को निर्देश जारी करने का अधिकार देता है?
(a) वित्त विधेयक
(b) बैंकिंग अधिनियम
(c) भारत के संविधान की धारा 11
(d) आर बी आई अधिनियम की धारा 7
38. आर.बी.आई. की जब स्थापना हुई तब कार्यालय ……..में स्थित था।
(a) बेंगलुरू
(c) कोलकाता
(b) पुणे (d) मुम्बई
39. भारत में बैंकिंग लोकपाल के बारे में कौन-सा कथन सही है?
(a) बैंकिंग लोकपाल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नियुक्त एक वरिष्ठ अधिकारी है जो ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करता है।
(b) केवल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंकिंग लोकपाल योजना के अंतर्गत आते हैं। (c) शिकायतकर्ता पर अवार्ड को पूरी तरह स्वीकार करना बाध्यकारी है।
(d) बैंकिंग लोकपाल, ग्राहकों की शिकायतें दर्ज करने और हल करने के लिए मामूली शुल्क लेता है। ग्राम विकास अधिकारी 22-12-2018 shift-II)
इसका केंद्रीय
40.भारत में इनमें से कौन सा बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक नहीं है?
(a) इलाहाबाद बैंक
(c) यूको बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(d) फेडरल बैंक लि.