HomeEconomics QuizTOP 30 GK QUESTIONS IN HINDI

TOP 30 GK QUESTIONS IN HINDI

Table of Contents

Gk Questions in hindi –आज हम मिश्रित अर्थव्यवस्था का विकास और निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे इसके अलावा हरित क्रांति दुग्ध विकास एवं ऑपरेशन फ्लड से संबंधित जितने भी प्रश्न पूछे जाते हैं उन सभी का अध्ययन करेंगे और इसके अतिरिक्त बैंकों का राष्ट्रीयकरण तथा सुधार से संबंधित जो भी एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं उनका अध्ययन करेंगे इसमें हमारे कम से कम 20 25 प्रश्न है जो कि लगातार किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जाते हैं चलिए बिना देरी करते हुए हम प्रश्नों को लगाते हैं

Gk Questions in hindi 

11. किसके बढ़ने के फलस्वरूप निजी निवेश में वृद्धि की अधिक संभावना होगी ?

(a) ब्याज दर

(b) शेयरों की कीमत

(c) नई पूँजी पर अनुमानित प्राप्ति

(d) व्यक्तिगत कर

Ans. (c) : नई पूँजी पर अनुमानित प्राप्ति के बढ़ने के फलस्वरूप निजी निवेश में वृद्धि की अधिक संभावना रहती है।

12. इनमें से किस प्रकार की अर्थव्यवस्था में संसाधनों पर निजी अधिकार होते हैं और आर्थिक गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य लाभ अर्जित करना होता है?

(a) पूँजीवादी

(b) समाजवादी

(c) मिश्रित 

(d) वैश्विक

Ans. (a) : पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में संसाधनों पर निजी क्षेत्र का अधिकार होता है और आर्थिक गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य लाम अर्जित करना होता है।

13.मिश्रित अर्थव्यवस्था से तात्पर्य है-

(a) आधुनिक एवं परम्परागत क्षेत्रों का सह अस्तित्व

(b) सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र का सह अस्तित्व

(c) स्वदेशी एवं विदेशी क्षेत्र का सह अस्तित्व 

(d) आधुनिक और परम्परागत समाज का अस्तित्व

Ans. (b) मिश्रित अर्थव्यवस्था से तात्पर्य सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के सहअस्तित्व से है। इन दोनों क्षेत्रों की भूमिका अर्थव्यवस्था में इस प्रकार निर्धारित की जाती है, जिससे समाज के सभी वर्गों के आर्थिक कल्याण में वृद्धि हो सके।

 14. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रमुख लक्षण है?

(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

 (b) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था

 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 Ans. (c) भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रमुख विशेषता इसका मिश्रित अर्थव्यवस्था होना है। मिश्रित अर्थव्यवस्था वह अर्थव्यवस्था होती है सार्वजनिक एवं निजी दोनों क्षेत्रों की उपस्थिति पाई जाती है। अर्थात् दोनों में सह-अस्तित्व पाया जाता है।

15. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं?

1. सार्वजनिक उपयोगिता संसाधन प्रदान करना

 11. सामाजिक और आर्थिक उपरि पूँजी का निर्माण III. संतुलित क्षेत्रीय और क्षेत्रकीय विकास सुनिश्चित करना

IV. समतावादी लक्ष्यों को आगे बढ़ाना नीचे दिए हुए कूटों में सही उत्तर चुनिए:

(a) I II और III सही हैं

(b) II, III और IV सही हैं 

(c) I, II, III और IV सही हैं 

(d) I, III और IV सही हैं।

Ans. (c) सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यों के संदर्भ में उपर्युक्त चारों कथन अर्थात सार्वजनिक उपयोगिता संसाधन प्रदान करना, सामाजिक और आर्थिक उपरि पूँजी का निर्माण, संतुलित क्षेत्रीय और क्षेत्रकीय विकास सुनिश्चित करना व समतावादी लक्ष्यों को आगे बढ़ाना सत्य है।

16. सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) पर आधारित अवसंरचना विकास में पुनरीक्षण तथा परिष्करण हेतु गठित समिति का अध्यक्ष कौन था? 

(a) राकेश मोहन

(c) अर्जुन सेन गुप्ता

(b) वी. केलकर

(d) बिबेक देबरॉय

Ans. (c) सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यों के संदर्भ में उपर्युक्त चारों कथन अर्थात सार्वजनिक उपयोगिता संसाधन प्रदान करना, सामाजिक और आर्थिक उपरि पूँजी का निर्माण, संतुलित क्षेत्रीय और क्षेत्रकीय विकास सुनिश्चित करना व समतावादी लक्ष्यों को आगे बढ़ाना सत्य है।

Ans. (b) बुनियादी ढांचा विकास हेतु डा. वी. केलकर की अध्यक्षता में सार्वजनिक निजी भागीदार (PPP) मॉडल से संबंधित केलकर समिति की रिपोर्ट 28 दिसंबर, 2015 को जारी की गई।

हरित क्रांति, दुग्ध विकास ऑपरेशन फ्लड एवं भारत में श्वेत क्रांति के जनक के रूप में कौन जाना जाता है?

(a) बलवंतराय मेहता

(c) एम.एस. स्वामीनागन

(b) डॉ. वर्गीज कुरियन

 (d) नॉर्मन एडवर्ग

 Ans. (b) भारत में श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन है। श्वेत क्रांति का संबंध दुग्ध उत्पादन से है। आपरेशन फ्लड कार्यक्रम का समय दुग्ध उत्पादन से है, जिसकी शुरुआत 1970 ई. में हुई थी। बलवंतराय मेहता का संबंध पंचायतीराज व्यवस्था से है। एम. एस. स्वामीनाथन को भारत में हरित क्रांति का जनक माना जाता है।

 18. निम्नांकित में से किस क्रांति ने तिलहनों के उत्पादन में वृद्धि उत्पन्न की।

(a) हरित क्रांति

(b) श्वेत क्रांति 

 (c) स्वर्ण क्रांति

(d) पीली क्रांति

लोअर प्रथम- 28-02-2016 Ans: (d) हरित क्रांति का सम्बंध खाद्यान्न उत्पादन से जबकि श्वेत क्रांति दुग्ध उत्पादन से, स्वर्ण क्रांति बागवानी से तथा पीली क्रांति तिलहनों के उत्पादन से संबंधित है।

19. हरित क्रान्ति से भारत के कौन से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए?

(a) बिहार, पं. बंगाल और असम 

(b) राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र

(c) पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उ. प्र.

(d) तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश और केरल

Ans. (C) भारत में हरित क्रान्ति की शुरूआत 1966-67 में मैक्सिको में विकसित नवीन उर्वरक प्रतिचारी (Responsive) गेहूं की बौनी प्रजातियों के प्रयोग से हुई। भारत में हरित क्रांति की शुरूआत पंजाब, हरियाणा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में गेहूं की कृषि से हुई। परन्तु 1983 के बाद इसका प्रसार चावल की कृषि में हुआ। बाद में हरित क्रान्ति का प्रसार पूरे भारत वर्ष में हुआ। परन्तु सर्वाधिक लाभ पंजाब, हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश को ही रहा।

20. दिए गए कूट की सहायता से हरित क्रान्ति के घटक चुनिए:

1. उच्च उत्पादन देने वाली किस्म के बीज

2. सिंचाई

3. ग्रामीण विद्युतीकरण

 4. ग्रामीण सड़कें और विपणन

कूट :

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 1, 2 और 3 

(c) केवल 1, 2 और 4 (

d) सभी चारों

Ans. (a) भारत में 1966-67 ई. की नई कृषि नीति में उन्नत किस्म के बीजों को अपनाने, रासायनिक खादों के प्रयोग तथा बहुफसली कार्यक्रम के फलस्वरूप खाद्यान्न उत्पादन में तीव्र वृद्धि को हरित क्रांति की संज्ञा दी जाती है। हरित क्रांति के सूत्रपात का श्रेय नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मैक्सिको के कृषि वैज्ञानिक 17 नार्मन बोरलाग को है। भारत में हरित क्रांति के सूत्रधार डा. एम. एस. स्वामीनाथन है। भारत में हरित क्रांति का सर्वाधिक सकारात्मक प्रभाव गेहूं के उत्पादन पर पड़ा। इसके बाद धान एवं गन्ना का उत्पादन हरित क्रांति के फलस्वरूप बढ़ा।

Gk Questions in hindi on topic. बैंकों का राष्ट्रीयकरण तथा सुधार

22. निम्नलिखित में से कौन सी संस्था भारत में मौद्रिक

नीति बनाती है? 

(a) भारत सरकार

(b) आरबीआई

(c) एसबीआई

(d) राज्य सरकारें

 Ans. (b) मौद्रिक नीति भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बनायी जाती है।मौद्रिक नीति अधिनियम में निर्दिष्ट लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपने नियंत्रण में मौद्रिक साधनों के उपयोग के संबंध में केंद्रीय बैंक की नीति को संदर्भित करती है। मौद्रिक नीति का प्राथमिक उद्देश्य

 23. बैंक दर का अर्थ है-

(a) साहूकारों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर 

(b) अनुसूचित बैंकों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर

(c) बैंकिंग संस्थाओं के लाभ की दर 

(d) देश के केन्द्रीय बैंक द्वारा ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर

Ans. (d) बैंक दर का तात्पर्य देश के केन्द्रीय बैंक द्वारा वाणिज्यिक बैंकों से ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर है जिस सामान्य ब्याज दर पर रिजर्व बैंक द्वारा वाणिज्य बैंकों को पैसा उधार दिया जाता है, बैंक दर कहलाती है।

UPSSSC PET 24/08/2021 (Shift-1)

24. यदि आर. बी. आई. नकद कोषानुपात को घटा

साख सृजन पर क्या असर होगा?

(a) कोई असर नहीं होगा।

(c) बढ़ जायेगी।

(b) घट जाएगी। 

(d) इनमें से कोई नहीं दे तो

1Ans. (c) यदि आर.बी.आई. नकद कोषानुपात (सी.आर.आर.) को घटा देती है तो साख सृजन में वृद्धि होती है। वाणिज्यिक बैंकों को अपनी कुल जमा का एक निश्चित अंश आर.बी.आई. के पास रखना पड़ता है। इस अंश का निर्धारण केन्द्रीय बैंक समय-समय पर करती है यदि केन्द्रीय बैंक सी. आर. आर. में वृद्धि करती है तो क बैंको के पास कम नकदी रहती है जिससे साख सृजन में कमी होगी। और यदि मी. आर. आर. कमी की जाती है तो साख सृजन बढ़ जाता है।

25. सौ रुपये का नोट किसके द्वारा हस्ताक्षरित होता है?

(a) आर.बी.आई. गवर्नर

(c) वित्त मंत्री

(b) भारत के राष्ट्रपति 

(d) वित्त सचिव

Ans. (a) एक रुपये से बड़े सभी नोटों पर आर.बी.आई. के गवर्नर का हस्ताक्षर होता है। एक रुपये के नोट पर वित्त मंत्रालय के वित्त सचिव का हस्ताक्षर होता है।

26. भारत में निम्नलिखित में से किस बैंक ने सर्वप्रथम इंटरनेट बैकिंग सेवाओं की पेशकश की थी?

(a) HDFC बैंक

(b) SBI

(c) ICICI बैंक

(d) YES बैंक

Ans. (c): भारत में सर्वप्रथम इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं की पेशकश ICICI बैंक ने 1998 में की थी ICICI बैंक भारत की प्रमुख बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा संस्थान है इसका नाम ‘इंडस्ट्रियल क्रेडिट ऍण्ड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन ऑफ इण्डिया’ (ICICI) है। यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। इसकी स्थापना 1994 में हुई। इसका पंजीकृत कार्यालय वड़ोदरा तथा कार्पोरेट कार्यालय मुम्बई में है बाजार कैपिटलाइजेशन की दृष्टि से भारत के निजी क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है।

27.भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको में सबसे बड़ा बैंक कौन-सा है?

(a) पंजाब नेशनल बैंक 

(b) केनरा बैंक 

(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 

(d) सेन्ट्रल बैंक

परिचालक 23-08-2015 – Ans: (c) भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक समूह सबसे बड़ा है, जो कुल जमा का लगभग 29% का नियंत्रण करता है (13000 शाखायें 190 विदेशी ऑफिस) पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक पंजाब नेशनल बैंक था। इसकी स्थापना 1894 में की गई थी।

28. ‘द इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया’ को राष्ट्रीयकरण के पश्चात् क्या नाम दिया गया?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक

 (b) बैंक ऑफ इंडिया

 (c) इंडियन ओवरसीज बैंक

 (d) भारतीय स्टेट बैंक

UDA/LDA 29-11-2015 Ans: (d) द इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया’ का राष्ट्रीयकरण के पश्चात् इसका नाम भारतीय स्टेट बैंक हो गया। इसका राष्ट्रीयकरण 1 जुलाई 1955 को हुआ। इसका मुख्यालय मुम्बई में है। यह भारतीय महाद्वीप में सबसे पुरानी और सबसे बड़ी कामर्शियल बैंक है। 1955 ई. के बाद इसे ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ नाम दिया गया।

29. भारत में, कृषि और संबंधित कार्यकलापों को निम्नलिखित किसके द्वारा सबसे अधिक उधार प्रदान किया गया है?

(a) सहकारी बैंक

(b) वाणिज्यिक बैंक

 (c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(d) सूक्ष्म वित्तीय संस्थाएं 

UDA/LDA 29-11-2015 Ans: (d) द इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया’ का राष्ट्रीयकरण के पश्चात् इसका नाम भारतीय स्टेट बैंक हो गया। इसका राष्ट्रीयकरण 1 जुलाई 1955 को हुआ। इसका मुख्यालय मुम्बई में है। यह भारतीय महाद्वीप में सबसे पुरानी और सबसे बड़ी कामर्शियल बैंक है। 1955 ई. के बाद इसे ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ नाम दिया गया।

 

31. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना किस वर्ष में हुई है?

(a) 1941

(b) 1940 

 (d) 1935

(c) 1937

ग्राम पंचायत अधिकारी- 21-02-2016 Ans (d) हिस्टन यंग आयोग की अनुशंसा पर भारत में केन्द्रीय बैंक के रूप में रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना | अप्रैल 1935 ई. को हुई थी तथा इसका राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी 1949 ई. में किया गया। ‘सर ऑसबोर्न स्मिथ’ आर.बी.आई के प्रथम गर्वनर थे तथा इसके प्रथम भारतीय गवर्नर सी. डी. देशमुख थे। वर्तमान समय में आर.बी.आई. के गवर्नर शक्तिकांत दास हैं।

32. वह कौन सी प्रथम माइको वित्त कंपनी है जो भारत में अगस्त, 2015 में एक बैंक के रूप में परिवर्तित हो गई?

(a) आई डी एफ सी बैंक 

(b) एच एस बी सी बैंक

(c) बंधन बैंक

(d) मुयुट फाइनेन्स

ग्राम पंचायत अधिकारी- 21-02-2016 Ans (d) हिस्टन यंग आयोग की अनुशंसा पर भारत में केन्द्रीय बैंक के रूप में रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना | अप्रैल 1935 ई. को हुई थी तथा इसका राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी 1949 ई. में किया गया। ‘सर ऑसबोर्न स्मिथ’ आर.बी.आई के प्रथम गर्वनर थे तथा इसके प्रथम भारतीय गवर्नर सी. डी. देशमुख थे। वर्तमान समय में आर.बी.आई. के गवर्नर शक्तिकांत दास हैं।

33. ऐसा राज्य जहाँ कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नहीं है-

(a) सिक्किम

(c) जम्मू एवं कश्मीर

(b) मणिपुर

(d) नागालैण्ड

34. वाणिज्यिक बैंकों के दूसरे राष्ट्रीयकरण में राष्ट्रीयकरण हुआ।……. बैंकों क

(a) 4 

(c) 6

(b) 5

 (d) 8

935. जुलाई 2018 के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक केगवर्नर कौन हैं?

 (a) वाई. वी. रेड्डी

(c) रघुराम राजन

(b) उर्जित आर. पटेल 

(d) डी. सुब्बाराव

Ans : (b) भारतीय रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर उर्जित आर. पटेल थे। भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1934 के आर.बी.आई. अधिनियम के तहत 1 अप्रैल, 1935 में की गई थी तथा इसका राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी, 1949 को किया गया था। वर्तमान में RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास हैं।

36. संसद ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ सहायक बैंकों को मर्ज करने के लिए स्टेट बैंक (निरस्त

और संशोधन) विधेयक 2017 पारित किया है। 

(a) 4 

(c) 2 विधान भवन रक्षक 

(b) 6 

(d) 8

Ans. (b) संसद ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ 6 (छह) बैंकों को मर्ज करने के लिए स्टेट बैंक (निरस्त और संशोधन) विधेयक 2017 को मंजूरी दे दी थी। यह विधेयक 21 जुलाई, 2017 को वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा लोकसभा में पेश किया गया था।

37. किस अधिनियम में एक ऐसा प्रावधान है, जो भारत सरकार को भारतीय रिजर्व बैंक को निर्देश जारी करने का अधिकार देता है?

(a) वित्त विधेयक

(b) बैंकिंग अधिनियम

(c) भारत के संविधान की धारा 11 

(d) आर बी आई अधिनियम की धारा 7

स्टेनोग्राफर 10-03-2019 Ans (d) भारतीय रिजर्व बैंक एक स्वायत्तशासी संस्थान है। यह अपना निर्णय स्वयं करता है। परन्तु कुछ विशेष परिस्थितियों में केन्द्र सरकार R.B.I के गवर्नर से परामर्श लेकर लोकहित में भारतीय रिजर्व बैंक को निर्देश दे सकती है। (R.B.I Act. 1934 की धारा 7 के अनुसार)।

38. आर.बी.आई. की जब स्थापना हुई तब कार्यालय ……..में स्थित था।

(a) बेंगलुरू

(c) कोलकाता

(b) पुणे (d) मुम्बई

कनिष्ठ सहायक 19-02-2019 Ans (c) जब आर.बी.आई. की 1 अप्रैल, 1935 में स्थापना हुई थी, तब इसका मुख्यालय कोलकाता में था किन्तु 1937 में यह स्थायी रूप से मुम्बई में स्थापित हो गया। 

39. भारत में बैंकिंग लोकपाल के बारे में कौन-सा      कथन सही है?

(a) बैंकिंग लोकपाल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नियुक्त एक वरिष्ठ अधिकारी है जो ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करता है।

(b) केवल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंकिंग लोकपाल योजना के अंतर्गत आते हैं। (c) शिकायतकर्ता पर अवार्ड को पूरी तरह स्वीकार करना बाध्यकारी है।

(d) बैंकिंग लोकपाल, ग्राहकों की शिकायतें दर्ज करने और हल करने के लिए मामूली शुल्क लेता है। ग्राम विकास अधिकारी 22-12-2018 shift-II)

इसका केंद्रीय

Ans : (a) बैंकिंग लोकपाल योजना भारतीय बैंकों के ग्राहकों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुलझाने के लिए 1 जनवरी, 2006 से आरम्भ की गई एक योजना है। यह एक स्वशासी स्वतंत्र संस्था है जो बैंकों द्वारा प्रदान की गई सेवाओं की निगरानी रखता है ग्राहक किसी भी बैंक के अधिकारी व कर्मचारी की शिकायत व समय से सेवायें न मिलने पर बैंकिंग लोकपाल को शिकायत कर सकता है। बैंकिंग लोकपाल RBI द्वारा नियुक्त एक वरिष्ठ अधिकारी है जो ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करता है ।

40.भारत में इनमें से कौन सा बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक नहीं है?

(a) इलाहाबाद बैंक

(c) यूको बैंक

(b) पंजाब नेशनल बैंक

(d) फेडरल बैंक लि.

Ans. (d) : इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक तथा यूको बैंक | भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं, जबकि फेडरल बैंक लिमिटेड निजी क्षेत्र का प्रमुख भारतीय वाणिज्यिक बैंक है। इसका कार्यालय कोच्चि, केरल में स्थित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

" crossorigin="anonymous">