HomeTipstopper kaise bane| परीक्षा में टॉप कैसे करें 10 Tips

topper kaise bane| परीक्षा में टॉप कैसे करें 10 Tips

topper kaise bane| परीक्षा में टॉप कैसे करें- किसी भी परीक्षा में टॉप करने का सपना सभी का होता है लेकिन यह काम आसान भी नहीं और यदि आप नियम अनुसार कार्य करेंगे तो आप टॉप करने से कोई नहीं रोक सकता आज हम इसी बात पर चर्चा करेंगे आपको किस तरह से पढ़ाई करनी है कि आप अपने एग्जाम या बोर्ड परीक्षा हो या किसी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो उस परीक्षा में आप टॉप कैसे कर सकते हैं कुछ सीक्रेट होते हैं जो कि आज मैं आपको इस आर्टिकल में साझा करूंगा

अपने टारगेट को किसी से ना बताएं

यदि आप किसी भी काम या किसी भी परीक्षा या किसी भी बिजनेस में या किसी भी बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं एक्स वाई जेड कोई भी काम कर रहे हैं तू सबसे पहले आप जो हासिल करना चाहते हैं अर्थात उसमें सबसे बेहतर topper kaise bane का सपना देख रहे हैं तो आपको यह बात किसी से नहीं बतानी है कि मैं यह काम ऐसे कर रहा हूं क्योंकि आज की दुनिया में सभी लोग मजाक बनाने वाले होते हैं लेकिन जब हम कुछ अच्छा कर जाते हैं तो सब हम हमारी तारीफ करते हैं और लेकिन हम अपने सीक्रेट दुनिया को पहले ही बता देते हैं तो सब लोग एक उसको मजाक बना लेते हैं चाणक्य हमेशा यही कहते थे कि अपनी नीति को दूसरों से साझा ना करें कि आप क्या करने जा रहे हैं यह सबसे बड़ा सीक्रेट होता है किसी भी एग्जाम में सफलता का

सही दिशा का चुनाव अर्थात सिलेबस की पूर्ण जानकारी

topper kaise bane  सपना देख रहे हैं यह सपना तभी साकार होगा जब आपको उस परीक्षा के सिलेबस की पूर्ण जानकारी होगी की परीक्षा में क्या पूछा जाता है क्योंकि यह सवाल ऐसा होता है जो अक्सर हमको सफलता के रास्ते पर देरी से पहुंचे आता है जब हम को पूर्ण सिलेबस की जानकारी नहीं होती है किसी भी परीक्षा या बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए टॉपर बनने की तो बात रही बहुत दूर तो दोस्तों सबसे पहले आपको जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसके सिलेबस की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए यह है दूसरा पॉइंट है किसी भी परीक्षा को हिट करने का और टॉप करने का,

परीक्षा में टॉप करने के लिए अध्ययन की समय सारणी

किसी भी परीक्षा में यदि आप टॉप करना चाहते हैं तो आपके पढ़ने की टाइम टेबल होनी चाहिए और उस टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ना चाहिए यह मेरा कहना है लेकिन यहां पर हमारे बहुत से साथी ऐसे भी होते हैं जो कि बिना टाइमटेबल के ही पड़ने लगते हैं यदि उनकी यह आदत बन जाती है क्योंकि यदि मैं कहने लगूं आप टाइम टेबल से पढ़िए और आप लास्ट वाले जो घंटा होता है दिन का आप पढ़ते जाएंगे आपकी एनर्जी सारी खत्म हो जाएगी और दिमाग में इतना नहीं फस पाएगा तो आपको पढ़ना है 1 घंटे या आधे घंटे उसके बाद थोड़ा रेस्ट ले लेना है उसमें आप बीच-बीच में म्यूजिक भी सुन सकते हैं,

10:05 मिनट का आप बीच में ब्रेक लेकर इंजॉय करते हुए अपने हिसाब से डांस कर सकते हैं बस थोड़ा जिससे कि आपका मूड डायवर्ट हो जाओ मूड फ्रेश हो जाए ज्यादा पढ़ने का यही एकमात्र तरीका है जिससे आप बीच-बीच में गैप लेंगे और आपकी पढ़ाई अच्छी होगी UP TET IMPORTANT QUESTIONS

Board Exam me topper kaise bane

– ज्यादातर राज्य में बहुत परीक्षाएं शुरू हो गई है चाहे कोई सी भी बोर्ड की परीक्षाएं हैं उन परीक्षाओं में आप टॉप करने के लिए निम्नलिखित तरीके अपना सकते हैं,

हल्का भोजन करें- बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के लिए हल्का भोजन लें और ऐसा भोजन लें जो कि उर्जा हमको दादा दे और पेट में ज्यादा भारीपन ना हो जिससे हमारा पाचन प्रक्रिया ना बिगड़े और हमारा स्वास्थ्य ठीक बना रहे यदि हमारा स्वास्थ्य ठीक होगा तभी हम अच्छा कुछ कर पाएंगे read also DA NEWS , सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले सैलरी में होगा इतना इजाफा

याद किए हुए को लिखकर देखें

किसी परीक्षा में टॉप करने का एकमात्र तरीका यह है कि आपने जो कुछ भी पड़ा है उसको लिखकर जरूर देखें क्योंकि जब हम परीक्षा हाल में जाते हैं तो यदि हम पहली बार ही लिखना बैठते हैं तो हम बहुत सारी चीजें भूल जाते हैं यदि हम 4 से 6 बार उस चीज को लिखकर देख लेंगे जो कुछ भी हमने याद किया है तो हम एग्जाम में बिना भूले हुए और ज्यादा समय ना कब आए हुए हम अच्छा कर पाएंगे और जिससे हम पॉप भी कर सकते हैं,

एक साथ लगातार पढ़ाई ना करें– 

किसी परीक्षा में टॉप करने के लिए आप यदि दिन में पढ़ाई कर रहे हैं या रात में पढ़ाई कर रहे हैं तो ज्यादा समय तक पढ़ाई ना करें बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें बीच-बीच में थोड़ा कुछ खा भी ले सकते हैं जिससे कि आपके शरीर में एनर्जी बनी रहे दिमाग अच्छा काम करता रहे,

Topper banne me kitna time lgta hai

यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी करते हैं और वह तैयारी आप पहली बार कर रहे हैं आपको उसके सारे सिलेबस की जानकारी है तो यदि आप रिवीजन कर रहे हैं तो आपके लिए छह महा काफी हैं और यदि आपको कोई भी जानकारी नहीं है बोर्ड परीक्षा में यदि आप टॉप करना चाहते हैं या किसी भी कंपटीशन एग्जाम में टॉप करना चाहते हैं तो एक लॉन्ग टाइम की जरूरत होती है लगभग 1 साल बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के लिए वही छात्र टॉप कर पाते हैं जो कि 1 साल से लगातार अच्छी तैयारी कर रहे हैं ऐसा बच्चों का खेल नहीं है जो कि आप 2 महीने में पूरा सिलेबस पढ़ने के बाद टॉप कर ले तो टॉप करने के लिए 1 साल का समय कट टारगेट बनाएं कुछ टारगेट में आप परीक्षा से ए क्या 2 महीने पहले ही रिवीजन स्टार्ट कर दें उससे पहले ही आप का सिलेबस समाप्त हो जाना चाहिए ऐसा यदि आप पेपर के समय तक ही सिलेबस पड़ेंगे रिवीजन कब करेंगे अगर रिवीजन ठीक से नहीं हो पाएगा तो top होना तो दूर उस परीक्षा में आप पास भी नहीं हो पाएंगे

Last year papers से रिवीजन करें-

यदि आप की बोर्ड परीक्षा है या आपका कोई भी कंपटीशन एग्जाम है और उस एग्जाम में आप सौ परसेंट देना चाहते हैं अर्थात टॉप करना चाहते हैं तो आप जो लास्ट ईयर के पेपर हैं किसी भी परीक्षा के उनको 10 साल के पेपर को पढ़ना अनिवार्य हो जाता है जैसे कि आप यूपी बोर्ड की तैयारी करते हैं तो एक  unsolved एक किताब आती है यह किसी भी प्रकाशन की हो सकती है ऐसे ही आप यदि और भी कोई भी एग्जाम है यूपीएससी हो यह आपका टीजीटी पीजीटी हो जो भी एग्जाम हो या कोई सा भी बोर्ड हो बिहार बोर्ड हो मध्य प्रदेश बोर्ड हो उसके 10 साल के पेपर को उठाकर आप अध्ययन जरूर करें

पिछले साल के पेपर की बुक को आसानी से मार्केट में मिल जाती है आप यह कहीं से भी खरीद सकते हैं इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती है

परीक्षा हाल में बैठने से पहले की तैयारियां

परीक्षा हाल में बैठने से पहले निम्नलिखित तैयारियां आपकी होनी चाहिए

  • सबसे पहला आपको जितने भी आपके डॉक्यूमेंट है प्रवेश पत्र फोटो आईडी उन सभी को लेकर जाना चाहिए जो कि कंपलसरी होता है सभी एग्जाम में
  • एग्जाम सेंटर पर समय से 1 घंटा पूर्व ही पहुंच जाना चाहिए 
  • आपको हमेशा एडवांस पेन रखने चाहिए
  • पैरों को पहले से थोड़ा चला कर रख लेना चाहिए
  • स्केल पटरी प्रकार इन सभी को अपने पास रखना चाहिए यह नहीं है कि परीक्षा हाल में आप अपने साथी से मांग रहे हैं यदि ऐसा करेंगे तो आपका टाइम ही बर्बाद होगा
  • घबराना बिल्कुल भी नहीं चाहिए प्रेशर बिल्कुल लेना नहीं चाहिए
  • परीक्षा मैं बैठने से पहले उस रात को आप पूरी नींद लेकर ही जाएं

कठिन विषय का रिवीजन

जो सब्जेक्ट आपको कठिन लगते हैं उनका रिवीजन पेपर जाने से पहले करते जाना चाहिए जैसे कोई टॉपिक है उसमें हम यदि डेट ऑफ बर्थ वगैरह इन सब का ध्यान रख कर जाना चाहिए

  • गणित विषय में जो फार्मूले हैं आप उनका रिवीजन करके जाएं
  • विज्ञान में जो आपके आर्टिकल हैं उनका मैथमेटिक्स  portion ko ध्यान करें
  • हिंदी में जो आपने जीवनी या कविता याद की है उसको एक बार रिमाइंड कर ले
  • हिस्ट्री में आपने जो क्वेश्चन याद किए हैं उनकी डेट ऑफ बर्थ को ठीक प्रकार से ध्यान करना
  • सभी विषय जो आपको कठिन लगते हैं और उनकी जो कठिन कठिन पॉइंट हैं उनको ध्यान रखना अति आवश्यक है
  • Pressure bilkul bhi Na len
  • रात्रि में देर रात तक अध्ययन ना करें

किसी भी सवाल के लिए आप मुझे मैसेज कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई देने की कोशिश करूंगा धन्यवाद असिस्टेंट टीचर चंद्रशेखर फ्रॉम मुरादाबाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

" crossorigin="anonymous">